शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। वीडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा जिला खाद्य सलाहकार समिति बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जयाराजन ने की। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों तथा विभिन्न व्यापारिक व जनसेवी संगठनों के पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया।
अभिहित अधिकारी ने विभाग द्वारा कृत कार्यवाहियों के सम्बंध में जानकारी दी तथा साथ ही विद्यालयों व संस्थाओं के स्तर पर गुणवत्तापरक खाद्य की पहचान सम्बंधी जानकारियां उपलब्ध कराने के सम्बंध में विवरण प्रस्तुत किया। अभिहित अधिकारी ने आगामी त्योहारी सीजन के अन्तर्गत प्रस्तावित प्रवर्तन कार्यों की रूपरेखा प्रस्तुत की। इसी क्रम में औषधि निरीक्षक लवकुश प्रसाद ने औषधि सम्बंधी कार्यवाहियों से अधिकारियों व उपस्थित जनों को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि कोविड-19 सम्बंधी दवाएं, मास्क एवं सेनेटाईजर के लिए प्रयास कर गाजियाबाद, दिल्ली एवं मुम्बई के भण्डारण केन्द्रों से जनपद में अबाध आपूर्ति करायी जा रही है।
अभिहित अधिकारी ने बताया कि फास्टटैक के माध्यम से ट्रेनिंग दिलाकर खाद्य व्यापारियों को सर्टिफिकेट दिलाया गया, इसके अतिरिक्त एमडीएम बनाने वाले रसोईयों एवं आंगनवाडी कार्यकत्रियों को विभाग द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान न्यायिक न्यायालय में दायर मुकदमों के शीघ्र निस्तारण करने हेतु प्रभावी पैरवी करने के निर्देश दिए एवं कैम्प व प्रचार माध्यमों से अधिक से अधिक व्यापारियों को लाईसेन्स एवं पंजीकरण के सम्बंध में जानकारी देने एवं आम जनता को शुद्ध एवं पेय पदार्थ के सम्बंध में जानकारी देने का कार्य किया जाए।