दिव्यांगजनों के विधिक  अधिकार विषय पर विधिक साक्षरता शिविर आयोजित


शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण से प्राप्त कलेन्डर के अनुसार  जनपद न्यायाधीश व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष राजीव शर्मा के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से आशादीप धर्मार्थ सेवा समिति द्वारा संचालित आशादीप बाल प्रशिक्षण संस्थान में दिव्यांगजनों के विधिक अधिकार विषय पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता आशादीप संस्थान के अध्यक्ष वेद प्रकाश सिंहल तथा संचालन संस्थान के प्रधानाचार्य ब्रजमोहन शर्मा ने किया। शिविर का शुभारम्भ बतौर मुख्य अतिथि जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सलोनी रस्तोगी, विशिष्ठ अतिथि सदस्य किशोर न्याय बोर्ड बीना शर्मा ने माॅ  शारदा के चित्र पर पुष्पार्चन व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।



जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सलोनी रस्तोगी ने अधिनियम 1995 के साथ साथ दिव्यांगजन अधिनियम 2016 के प्राविधानों की जानकारी दी। दिव्यांगजनों के अधिकारों को बताते हुए केन्द्र सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिव्यांगजनों के 4 प्रतिशत आरक्षण मिलने की जानकारी से सभी को अवगत कराया। उनके द्वारा दिव्यांगजनों एवम् अभिभावकों को मिलने वाली कानूनी सहायता पर भी विस्तार से प्रकाश डाला गया। सलोनी रस्तोगी ने कहा कि 2016 के अधिनियम में प्राविधान है कि 6-18 वर्ष के दिव्यांग बच्चों को निः शुल्क  शिक्षा उपलब्ध करायी जायेगी। सचिव द्वारा शिविर में उपस्थित व्यक्तियों को संविधान में वर्णित कर्तव्यों की शपथ दिलायी गयी तथा यह भी बताया गया कि करोना संक्रमण होने पर बुखार, खासी, जुकाम आदि लक्ष्ण दिखाई पडते है। इस वायरस से बचाव ही एक मात्र उपाय है, अपने आस पास साफ सफाई रखें तथा अपने मुॅह पर हमेशा माक्स लगा कर रखें, आपस में कम से कम 06 फिट की दूरी बना कर रखें तथा किसी भी प्रकार की दिक्कत होने पर तत्काल जानकारी दे। सलोनी रस्तोगी ने दिव्यांग बच्चों कों प्रशिक्षित कर स्वावलंबी बनाने हेतु किये जा रहे प्रयासों के लिए आशादीप संस्थान के पदाधिकारियां की भूरी भूरी प्रसंशा की तथा दिव्यांग बच्चों को हर प्रकार से मदद किये जाने का आश्वासन दिया।


शिविर का समापन करते हुए वेद प्रकाश सिंहल ने शिविर आयोजको एवम् सभी आगन्तुको का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर इं. लोकेश चन्द्रा, इं. आरके गोयल, ब्रज मोहन, इं. बीआर शर्मा, श्याम लाल बंसल, मनोहर लाल कालरा, नीरज गोयल, पवन कुमार संगल, मोहित कुमार, मीना सिंह, जीवनी बंसल, शारदा शर्मा, शर्मिष्ठा, सरला, आचार्य सीताराम आदि उपस्थित रहें।