संजना, शिक्षा वाहिनी समाचार पत्र।
हिंदुस्तान की शान है हिंदी,
हर हिंदुस्तानी की पहचान है हिंदी।
एकता की जान है ,
देश की शान है।
सिर्फ 14 सितंबर को ही करते हैं ,
हम अपनी मातृभाषा का सम्मान।
हर पल हर दिन करते हैं ,
हम हिंदी बोलने वालों का अपमान।
जन-जन की आशा है ,
हिंदी भारत की भाषा है हिंदी।
हिंदी का सम्मान करें ,
दुनिया में नाम करें।
हिंदी भाषा को आगे बढ़ाना है ,
हम को हिंदी दिवस मनाना है।
हम सब की यही अभिलाषा ,
हिंदी बने हमारी राष्ट्रीय भाषा।
दसवीं कक्षा की छात्रा
राजकीय उच्च विद्यालय ठाकुरद्वारा कांगड़ा हिमाचल प्रदेश
Tags
Himachal