शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। एसडी ग्रुप ऑफ़ काॅलेजेस के पत्रकारिता एवं जनंसचार विभाग के छात्रो व रेडियो एसडी 90.8 एफएम द्वारा मस्ट है मास्क, मुहिम का आयोजन किया गया, जिसमे रेडियो एसडी की टीम ने आज महावीर चौक व विश्वकर्मा चौक पर लगभग 500 लोगो को निशुल्क मास्क का वितरण किये और लोगो को मास्क पहनाकर कोविड 19 से बचाव के लिए जागरूक किया गया।
रेडियो एसडी 90.8 एफएम के निदेशक डाॅ सिद्धार्थ शर्मा ने कहा कि निशुल्क मास्क कैम्पैन का आयोजन उन लोगो को जागरूक करने के लिए किया गया, जो अभी भी बिना मास्क के सडको पर घूम रहे है। उन्होने कहा की रडियो एसडी द्वारा भविश्य मे भी इस तरह की मुहिम चलायी जाती रहेगी।
इस अभियान के दौरान रेडियो एसडी से आरजे शिखा, आरजे मेन्डी, आरजे आकाश, आरजे अमरप्रीत, आरजे सेम्पी तथा पत्रकारिता एवं जनंसचार विभाग के छात्र-छात्रा वंशिका, अदिति, लुबना, अफसा व वंश मौजूद रहे।