आचार्य दिवाकर दत्त शर्मा राज्य स्तरीय जयंती समारोह 28 सितंबर को



हितेंद्र शर्मा, शिक्षा वाहिनी समाचार पत्र।

 

हिमाचल कला संस्कृति भाषा अकादमी शिमला द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष 28 सितंबर को आचार्य दिवाकर दत्त शर्मा राज्य स्तरीय जयंती समारोह का आयोजन फेसबुक पेज के माध्यम से "साहित्य कला संवाद" कार्यक्रम के अंतर्गत किया जा रहा है। यह कार्यक्रम सोमवार 28 सितंबर को तीन सत्रों में संपन्न होगा। प्रातः 11:00 बजे के सत्र में हिमाचल प्रदेश के संस्कृत के वरिष्ठ विद्वान एवं कवि आचार्य दिवाकर दत्त शर्मा जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर अपना वक्तव्य प्रस्तुत करेंगे और कविता पाठ भी होगा। इस सत्र की अध्यक्षता  आचार्य दिवाकर दत्त जी द्वारा संस्थापित संस्कृत शोध संस्थान के निदेशक प्रोफेसर केशव राम शर्मा  करेंगे। इस  सत्र में आचार्य दिवाकर दत्त का संस्कृत साहित्य में विशिष्ट योगदान और उनकी  रचनाओं पर परिचर्चा रहेगी जिसमें डॉ. भक्तवत्सलम, आचार्य केशव राम शर्मा, श्री नरेंद्र कुमार, आचार्य बृहस्पति मिश्र भी  अपनी रचनाएं प्रस्तुत करेंगे। यह सत्र श्री ओमकार चंद शर्मा द्वारा संचालित किया जाएगा।

द्वितीय सत्र दोपहर बाद 2:00 बजे आयोजित होगा इसमें संस्कृत के युवा लेखकों और कवियों का काव्य पाठ तथा संभाषण होगा। इस में  युवा  कवि  संस्कृत भाषा और साहित्य  का महत्व  विषय पर परिचर्चा करेंगे और  गीत स्तोत्र तथा कविताएं भी प्रस्तुत करेंगे। इस सत्र का संचालन  श्री निक्कू राम जिला भाषा अधिकारी हमीरपुर द्वारा किया जाएगा। 


शाम को प्रतिदिन की भांति 7:00 बजे के फेसबुक लाइव कार्यक्रम में संस्कृत की महिला लेखिकाओं और कवित्रियों द्वारा शोधपत्र वाचन और काव्य पाठ होगा। इस कार्यक्रम में सभी वक्तव्य और कविताएं भी संस्कृत में ही प्रस्तुत की जाएगी। इस सत्र में डॉ कृष्ण मोहन पांडेय, आचार्य दिवाकर दत्त शर्मा के संस्कृत साहित्य को योगदान विषय पर अपना वक्तव्य प्रस्तुत करेंगे। महिला लेखिकाओं में डॉ. अनिता भार्गव, डॉक्टर अर्चना शर्मा, डॉ अनुराधा और आशा तथा डॉक्टर चेतना पांडेय अपने वक्तव्य तथा रचनाओं का पाठ प्रस्तुत करेंगी।

साहित्य कला संवाद कार्यक्रम के संपादक हितेन्द्र शर्मा ने बताया की कोरोना महामारी  के चलते आचार्य दिवाकर दत्त राज्यस्तरीय जयंती समारोह का आयोजन ऑनलाइन हिमाचल अकादमी के फेसबुक पेज के माध्यम से किया जा रहा है जिसमें हिमाचल प्रदेश के वरिष्ठ, युवा और नवोदित संस्कृत साहित्यकार भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि हिमाचल अकादमी 24 मई 2020 से निरंतर प्रतिदिन शाम 7:00 बजे साहित्य कला संवाद कार्यक्रम के माध्यम से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर रही है जिसमें प्रदेश और देश के विख्यात साहित्यकारों तथा  कलाकारों को अपने विचार सांझा करने तथा रचनाओं की प्रस्तुति के लिए मंच प्रदान किया जा रहा है। 

इस कार्यक्रम के अंतर्गत लोक कलाकारों को भी लोक संगीत की प्रस्तुति के लिए अवसर प्रदान किया जा रहा है।  इस कार्यक्रम के माध्यम से हजारों श्रोता एवं दर्शक, साहित्य और कला के अतिरिक्त, राष्ट्रीय शिक्षा नीति,  हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा तैयार की जाने वाली संस्कृत नीति तथा सांस्कृतिक नीति आदि विभिन्न विषयों पर विशषज्ञ विद्वानों के वक्तव्य तथा रचना पाठ के माध्यम से लाभ प्राप्त कर रहे हैं। हिमाचल कला संस्कृति भाषा अकादमी के सचिव डॉ. कर्म सिंह ने कहा है कि अकादमी का विशेष कार्यक्रम साहित्य कला संवाद  निरंतर जारी रहेगा। यह आनलाइन कार्यक्रम कोरोना काल में साहित्य, कला एवं संस्कृति के संरक्षण, संवर्धन तथा विकास में अहम भूमिका निभा रहा है।


संयोजक साहित्य कला संवाद कार्यक्रम कुमारसैन, शिमला, हिमाचल प्रदेश



 

Comments