दूधाहेडी गांव के विशेष धनराज राठी ने आईआईटी परीक्षा में 99.95 प्रतिशत अंक प्राप्त करके रचा इतिहास


शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जनपद के एक 18 वर्षीय छात्र ने आईआईटी जेईई मेंस परीक्षा में केमिस्ट्री में 99.95 प्रतिशत अंकों के साथ परीक्षा उर्त्तीण कर इतिहास रच दिया है। छात्र की इस उपलब्धि पर उनके गुरुजनों तथा परिवार के सभी लोग गदगद हैं।
 शहर के आदर्श कॉलोनी लिंक रोड स्थित इंपल्स एकेडमी के छात्र मंसूरपुर क्षेत्र के गांव दूधाहेडी निवासी विशेष धनराज राठी ने आईआईटी के जेई मेंस में फिजिक्स में 99.88, केमिस्ट्री में 99.95 प्रतिशत अंक हासिल करने के साथ ही कुल 99.1 प्रतिशत अंकों के साथ आईआईटी की प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण की है। विशेष धनराज राठी ने इसका श्रेय अपने माता-पिता, दादाजी और इंपल्स एकेडमी के डायरेक्टर फिजिक्स के गुरु एपी मुदगल, केमिस्ट्री के शिक्षक डॉ रवि चौधरी तथा मैथस के शिक्षक संजीव शर्मा को दिया है। विशेष धनराज राठी ने बताया कि इंपल्स एकेडमी के शिक्षकों ने उन्हें जिस प्रकार मार्गदर्शन दिया, वह अपने आप में काफी अनूठा रहा। शिक्षकों ने उनकी हर समस्या को अपनी समस्या मानकर उनकी सफलता के लिए दिन रात एक कर दिया। उन्होंने कहा कि यहां तक कि एकेडमी के शिक्षकों ने खुद उन्हें अपने परिवार के एक सदस्य की तरह साथ रखकर अध्ययन के प्रति उनकी लगन को प्रोत्साहन दिया। एक साधारण किसान परिवार के सदस्य विशेष धनराज राठी के पिता दीपक राठी, माता अरुणा राठी तथा भाई आकर्षक राठी ने उनकी इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि इंपल्स एकेडमी के शिक्षकों द्वारा की गई मेहनत तथा विशेष द्वारा दिन रात किए गए परिश्रम की बदौलत उनके परिवार को आज यह खुशी का अवसर मिला है। विशेष की यह उपलब्धि जिले के अन्य छात्र छात्राओं के लिए भी एक उदाहरण बनेगी।



 उल्लेखनीय है कि इंपल्स एकेडमी की स्थापना एमिटी यूनिवर्सिटी जयपुर में असिस्टेंट प्रोफेसर की सम्मानजनक जॉब छोड़कर फिजिक्स के शिक्षक एपी मुदगल ने वर्ष 2016 में की थी। उनका लक्ष्य हमेशा जनपद के युवाओं को आईआईटी एवं नीट जैसी परीक्षाओं में उच्चतम अंकों के साथ उर्त्तीण कराने का रहा है। उनका कहना है कि वह मुजफ्फरनगर में भी कोटा तथा दिल्ली की टक्कर का कोचिंग सेंटर बनाना चाहते हैं, ताकि जनपद के युवाओं को अपने लक्ष्य हासिल करने के लिए बाहर न जाना पड़े। केजीएमसी लखनऊ से बीडीएस डॉ रवि चौधरी इंपल्स एकेडमी में केमिस्ट्री जबकि संजीव शर्मा गणित के मजबूत स्तंभ के तौर पर छात्र छात्राओं का मार्गदर्शन कर रहे हैं।


Post a Comment

Previous Post Next Post