शि.वा.ब्यूरो, देहरादून। डोईवाला कोतवाली क्षेत्र में 9 सितंबर को एक बुजुर्ग महिला की हत्या के मामले में उसी के परीचित का हाथ प्रकाश में आया है।
पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है और महिला द्वारा युवक को गिफ्ट में दिया गया कीमती सामान भी बरामद किया है। थाना डोईवाला को सूचना मिली थी की जौलीग्रान्ट क्षेत्रान्तर्गत सुनार गांव में एक घर में एक बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी गई है।
सुनार गांव में स्थित एक घर में एक वृद्ध महिला की हत्या कर दी गई है, जिसके हाथ, पैर तथा मुहँ को कपड़े से बाधा गया था तथा सर व चेहरे पर चोट के निशान थे। मृतक महिला की पहचान पुतुल घोस पुत्री स्व0 अमल कुमार घोस के रुप में हुयी।
मृतक महिला के सम्बन्ध में जानकारी करने पर आसपास के लोगो द्वारा बताया गया कि मृतिका अविवाहित थी तथा अपने मामा के साथ उक्त मकान में रहती थी। 7- 8 माह पूर्व मृतका के मामा की मृत्यु हो गयी थी, तब से मृतका अकेली ही उक्त मकान में निवास कर रही थी। प्रातः मृतिका के पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति द्वारा मृतिका के बरामदे में रखा अपना समान लेने उनके घर पर आये तो देखा घर के मुख्य चैनल पर अन्दर से ताले लगे हुये थे। अवाज देने पर जब अन्दर से कोई उत्तर नही मिला तो वह घर के पिछले हिस्से की ओर गये तो घर के पिछले हिस्से की खिड़की टूटी हुयी मिली तथा अन्दर झाकने पर उक्त बुजुर्ग महिला का शव घर के अन्दर पड़ा हुआ मिला, जिसकी जानकारी उनके द्वारा तुरन्त पुलिस को दी गई।
मामले की जांच के लिए एक टीम का गठन प्रभारी निरीक्षक डोईवाला के नेतृत्व में किया गया एवं अभियुक्त तनुज असवाल को शहीद द्वार की तरफ पहले चौक जौलीग्रान्ट क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त द्वारा अपने जुर्म का इकबाल करते हुए पुतुल घोष की हत्या का इकबाल किया।
अभियुक्त ने बताया कि मेरा मृतिका के घर पर आना जाना था एवं मृतका मुझसे गलत कार्य करने के लिए प्रेरित करती थी।
मृतिका पुतुल घोष के घर से करीब 11-12 तोला के लगभग सोना बरामद हुआ, जिनको सफेद प्लास्टिक के डब्बे में सील सर्वे मोहर किया गया एवं अभियुक्त तनुज असवाल की जामा तलाशी पर मृतका पुतुल घोष द्वारा गिफ्ट में दिया गया करीब 12 तोला सोना बरामद हुआ।