डीएम रवीश गुप्ता ने किया आपूर्ति कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण, अभिलेखों के सुव्यवस्थित करने का दिया निर्देश


शि.वा.ब्यूरो, सुलतानपुर। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने आज पूर्वान्ह में जिला आपूर्ति कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण कर उपस्थित रजिस्टर से मौके पर मौजूद कार्मिका का मिलान किया। उन्होंने अपने निरीक्षण के दौरान आलमारियों में अस्त-व्यस्त पड़ी फाइलों को दुरूस्त करते हुए व्यवस्थित ढंग से रखने के निर्देश सम्बन्धित कार्मिकों को दिये। 

         जिलाधिकारी ने जिला आपूर्ति अधिकारी अभय सिंह को निर्देशित किया कि अन्त्योदय कार्ड पात्रता के सत्यापन में तेजी लायें। उन्होंने सत्यापन के साथ राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में सीडिंग कार्य भी सम्पन्न कराने के निर्देश दिये। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि कार्यालय एवं शौंचालय में नियमित रूप से साफ-सफाई रखी जाये तथा अभिलेखों/फाइलों को सुव्यवस्थित ढंग से रखें जायें। 

Post a Comment

Previous Post Next Post