डेढ़ घंटे का रह जाएगा मुजफ्फरनगर से दिल्ली तक का सफर


विकास बालियान, शिक्षा वाहिनी समाचारपत्र। 

 

जी हां! मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्र सरकार को  प्रस्ताव भेजकर रैपिड रेल ट्रांसपोर्ट सिस्टम (आरआरटीएस) को मेरठ से आगे मुजफ्फरनगर तक विस्तार करने का प्रस्ताव भेजा है। मेरठ के पल्लवपुरम तक आरआरटीएस परियोजना  मंजूरी मिलने के बाद तीव्र गति से बन रही है। अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा इस प्रस्ताव को केंद्र सरकार को भेजने से  यह परियोजना मुजफ्फरनगर तक हो जाएगी, जिसके बाद  देश की राजधानी दिल्ली तक लगने वाला 3 घंटे  सफर का समय 1:30 घंटे में तब्दील हो जाएगा।

बता दें कि रैपिड रेल ट्रांसपोर्ट सिस्टम को मुजफ्फरनगर तक लाने के लिए  क्षेत्रीय सांसद डॉ संजीव बालियान लंबे समय से प्रयासरत हैं। इस परियोजना में 85 फीसदी पैसा केंद्र सरकार देती है और 15 फीसदी पैसा राज्य सरकार को देना होता है।


Post a Comment

Previous Post Next Post