रेल में अब स्लीपर क्लास को इकोनॉमिक एसी कोच में बदलने की तैयारी


शि.वा.ब्यूरो, नई दिल्ली। भारतीय रेलवे लगातार खुद को अपग्रेड करने में लगा हुआ है। अब यात्रियों की सहूलियत के लिए उसने एक बड़ा प्लान बनाया है। अब स्लीपर क्लास को इकोनॉमिक एसी कोच में बदलने की तैयारी की जा रही है। अपग्रेड किए हुए स्लीपर कोच को इकोनॉमिकल एसी 3-टियर के नाम से जाना जाएगा।


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आम नागरिकों को कम किराए में AC कोच में सफर करने की सुविधा देने के मकसद से रेलवे ये कदम उठाने जा रहा है। रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला को स्लीपर कोच को एसी कोच में बदलने काम सौंपा गया है।  नए इकोनॉमिकल AC 3-टियर में 72 बर्थों की जगह 83 बर्थ होंगे। इन कोच को एसी-3 टियर टूरिस्ट क्लास भी कहा जाएगा। तैयार की जा रही डिजाइन अंग्रेजी न्यूज पेपर की रिपोर्ट के मुताबिक हर कोच को बनाने में करीब 2.8 से 3 करोड़ रुपए तक का खर्च आ सकता है। इनके लिए डिजाइन तैयार की जा रही है। हले फेज में इस तरह के 230 डिब्बों का उत्पादन किया जाएगा। रेलवे को उम्मीद है कि इकोनॉमिकल एसी 3-टियर से अच्छी कमाई  होगी। इसके अलावा अनआरक्षित जनरल क्लास के डिब्बों को भी 100 सीट के एसी डिब्बों में बदलने की योजना बनाई गई है। इन ट्रेनों का किराया भी सस्ता होगा। इससे ज्यादा से ज्यादा लोग एसी कोच में सफर के मजे ले सकेंगे। इससे आने-जाने वालों को भी सहूलियत होगी।


Post a Comment

Previous Post Next Post