शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। बहुजन मुक्ति पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद कामिल ग्राम पीपलहेड़ा पहुंचे और पीड़ित परिवार के व्यक्तियों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
बता दें कि पीपलहेड़ा के एक ही परिवार के चार दलित समुदाय के व्यक्तियों की 19 सितंबर को एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी और छह व्यक्ति अब भी गंभीर हालत में जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं। मोहम्मद कामिल ने पीड़ित परिवार के व्यक्तियों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया और कहा कि ऐसी दर्दनाक घटना होने के बाद भी अगर केंद्रीय मंत्री व सांसद डॉ संजीव बालियान और भाजपा के क्षेत्रीय विधायक अब तक पीड़ित परिवार के घर नहीं पहुंचा। और तो और जिला अधिकारी भी पीड़ित परिवार की मदद के लिए नहीं आई, इससे साफ जाहिर होता है कि यह सरकार दलित विरोधी है। उन्होंने कहा कि अगर इतनी बड़ी घटना किसी दूसरे उच्च वर्ग के लोगों के साथ होती तो पूरी भाजपा व प्रशासनिक अधिकारी उनकी मदद करते। इस मौके पर बामसेफ के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह कटारिया, एडवोकेट अखिलेश गौतम, नवीन कुमार, नीरज प्रजापति आदि लोग उपस्थित रहे।