शि.वा.ब्यूरो, हरदोई। आज ऊर्जा एवं अतिरिक्त स्रोत ऊर्जा राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश रमाशंकर सिंह पटेल विधायक आशीष सिंह पटेल "आशु" के ग्राम डेमनपुर, मल्लावा में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की विधायक आशीष पटेल ने जो इस विधानसभा के लिए कार्य किया है, विकास किया है, वह बहुत ही सराहनीय है। उन्होंने कहा कि जब भी हम से लखनऊ में मिलते हैं तो अपने क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा प्रयासरत रहकर कार्य के लिए कहते रहते हैं।
ऊर्जा एवं अतिरिक्त स्रोत ऊर्जा राज्य मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार बिजली के क्षेत्र में बहुत बड़ा काम किया है। आज हमारी सरकार गांव को 16 घंटे एवं तहसील क्षेत्र को 20 घंटे तथा शहरी क्षेत्र को 24 घंटे बिजली दे रही है, लेकिन इतने से हम संतुष्ट नहीं हैं। हमारी सरकार और हम लोग निरंतर प्रयास कर रहे हैं कि आने वाले दिनों में पूरे उत्तर प्रदेश को 24 घंटे बिजली मिले। इस क्षेत्र मे तेजी से काम हो रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी निरंतर प्रयास कर रहे हैं। इस अवसर पर हरदोई जिले के कार्यकर्ताओं ने ऊर्जा एवं अतिरिक्त स्रोत ऊर्जा राज्य मंत्री का रास्ते-रास्ते में खड़े होकर जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर विधायक आशीष पटेल "आशु" एवं कार्यकर्तागण एवं बिजली विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
रमाशंकर सिंह पटेल ने निरीक्षण भवन में बिजली विभाग के चीफ, एसी एवं एक्सईएन के साथ बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिया कि जले हुए ट्रांसफार्मर 24 घंटे के भीतर बदल जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं का बिल मीटर रीडिंग के अनुसार बनाया जाए, क्योंकि यह बराबर शिकायत मिलती है कि उपभोक्ता का गलत बिल आ रहा है। ऊर्जा एवं अतिरिक्त स्रोत ऊर्जा राज्य मंत्री ने सौभाग्य योजना के अंतर्गत विद्युत कनेक्शन के प्रगति की समीक्षा भी की। इस अवसर पर विधायक आशीष सिंह पटेल "आशु" एवं बिजली विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।