डॉ. राजेश पुरोहित प्रसार अधिकारी नियुक्त


शि.वा.ब्यूरो, नई दिल्ली। साहित्य संगम संस्थान दिल्ली की राजस्थान प्रदेश की इकाई का उद्घाटन व सम्मान समारोह अनंत चतुर्दशी के शुभ अवसर पर ऑनलाइन किया गया। इस समारोह में भवानीमंडी राजस्थान निवासी लेखक, वरिष्ठ कवि व साहित्यकार डॉ. राजेश कुमार शर्मा को राजस्थान प्रदेश का प्रसार अधिकारी नियुक्त किया गया, जिससे प्रदेश के रचनाकारों में खुशी की लहर दौड़ गई।

डॉ. पुरोहित ने बताया कि उन्हें साहित्य संगम संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजवीर सिंह मन्त्र, सचिव कविराज तरुण सक्षम, प्रमाणन अधिकारी रोहित राज दिल्ली ने नियुक्त किया है। पुरोहित ने शीर्ष नेतृत्व के साथ ही राजस्थान प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारी मनोज सामरिया व अशोक दीप का आभार जताते हुए कहा कि संस्थान की राजस्थान में आयोजित गतिविधियों को जन जन तक पहुंचना उनकी प्राथमिकता होगी। संस्थान का नाम पूरे देश मे चमके, ऐसा प्रयास किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि  इलेक्ट्रॉनिक हिन्दी साहित्य के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित करना मेरा लक्ष्य होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post