शि.वा.ब्यूरो, देहरादून। उत्तराखंड के नैशनल फुटबाल कोच और क्लास वन रेफरी, देहरादून फुटबाल अकैडमी के संस्थापक अध्यक्ष और हेड कोच उत्तराखंड फुटबाल रेफरी एसोसिएशन के सचिव, उत्तराखंड सुपर लीग के संस्थापक और टेक्निकल डायरेक्टर, खेलों मास्टर गेम्स फाउंडेशन इंडिया के महासचिव सीबीएससी सुब्रतो मुखर्जी अंतराष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट के काॅर्डिनेटर विरेन्द्र सिंह रावत को मिला अंतराष्ट्रीय अचीवर्स अवार्ड 2020 खेल के क्षेत्र मे बेस्ट नेशनल फुटबाॅल कोच और खेल प्रमोटर समस्त भारत से एक मात्र खेल के क्षेत्र के लिए चुना गया है। रावत को पत्र भारत की सामाजिक संस्था मैत्री पीस फाउंडेशन इंडिया के अध्यक्ष डा. आशीष मालवीय द्वारा 5 अगस्त को मेल के द्वारा प्रमाण पत्र भेजा गया।
डा. आशीष मालवीय और उनकी कमेटी ने विरेन्द्र सिंह रावत को ढेर सारी बधाई और शुभकामनायें देते हुए कहा कि 22 साल से खेल के विकास के लिए आपने कड़ी मेहनत, तपस्या, जुनून को पूरे भारत वर्ष मे सकारात्मक सोच के साथ विकास किया है और हजारों खिलाडियों, कोच और रेफरी का भविष्य बनाया है।
विरेन्द्र सिंह रावत ने मैत्री पीस फाउंडेशन इंडिया के अध्यक्ष और कमेटी का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि आपने हमे इस महान पुरस्कार के लायक समझा। श्री रावत ने कहा कि उनका पूरा जीवन खेल के विकास और समाज के उचित विकास के समर्पित है
बता दें कि विरेन्द्र सिंह रावत का ये छठा अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड है, इससे पहले उन्हें अन्तर्राष्ट्रीय लाइफ टाईम अचीवमेंट अवार्ड 2019, अवार्ड डी एक्सीलेंस क्वालिटी एसूरेंस ईन स्पोर्ट्स 2019, इंटरनेशनल फुटबाॅल कोचिंग अवार्ड 2017, इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड 2018 (फिल्म रियल हीरो आफ उत्तराखंड फुटबाल), इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड 2019 (फिल्म इंडियन फुटबाल रियल हीरो) मिल चुके हैं।
श्री रावत ने कहा कि ये सभी अवार्ड समस्त भार के 135 करोड़ जनता को समर्पित हैं। उन्होंने अपने संदेश में कहा है कि सभी स्वस्थ रहें, मस्त रहें, फिट रहें, हमेशा नशे से दूर रहे, साफ सफाई करते रहें, फिटनेस करते रहे, डांस करते रहें, हंसते रहें और तनाव से दूर रहें।