शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। बी0फार्मा प्रथम वर्ष के विद्यार्थियो ने किया श्रीराम कालेज का नाम रोशन, 5 विद्यार्थियो ने 9.45 एसजीपीए प्राप्त कर मेरिट में स्थान बनाया तथा जिला टाॅप किया। डाॅ0 ऐपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम मे श्रीराम कालेज ऑफ़ फार्मेसी के बी0फार्मा प्रथम वर्ष के विद्यार्थियो ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सफलता प्राप्त कर संस्थान का नाम रोशन किया। पिछले सेमेस्टर की तरह इस बार भी इन छात्र-छात्राओं ने मेरिट में अपना वर्चस्व कायम रखा, जिसमें यश कपूर, नर्गिस खनम, शैली, प्रियांशु गर्ग व सलेहा सैफी ने 9.45 एसजीपीए प्राप्त किया जो जिले मे सबसे अधिक है। पाॅचो छात्र-छात्राओं के मेरिट मे आने पर कालेज प्रबंधन ने उनको बधाई दी।
श्रीराम ग्रुप ऑफ कालेज के चेयरमैन डा0 एससी कुलश्रेष्ठ ने कहा कि फार्मेसी वर्तमान मे साइंस का एक ऐसा क्षेत्र है, जिसकी आज के दौर मे एक विशेष मांग है। फार्मेसी के छात्रों के लिए भविष्य में अपार संभावनाऐं है। कोरोना जैसी महामारी के उपचार का रास्ता भी फार्मेसी की नवीनतम तकनीको से ही होकर निकलता है। डाॅ0 कुलश्रेष्ठ ने कहा कि सभी विद्यार्थियों को इन विद्यार्थियों से प्रेरणा लेकर आगामी परीक्षाओं में अपना सर्वाच्च प्रदर्शन करना चाहिए, ताकि आगामी परीक्षा परिणामो में वे भी मेरिट में स्थान पाकर अपना, अपने माता-पिता व संस्थान का नाम रोशन कर सकें।
श्रीराम काॅलेज ऑफ फार्मेसी के निदेशक डा0 गिरेन्द्र कुमार गौतम ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते इस बार सभी छात्र-छात्राओं ने घर पर रहकर ही अध्ययन किया था तथा कालेज शिक्षको ने शिक्षण का कार्य ऑनलाइन सम्पन्न कराया था। विश्वविद्यालय का यह परीक्षा परिणाम आंतरिक मूल्यांकन तथा पिछले सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम पर आधारित है। विद्यार्थियो के पूर्ण मानसिक व आध्यात्मिक विकास के लिए कालेज मे विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम सेमिनार, पोस्टर प्रिजेन्टेशन, औद्योगिक यात्रा व गैस्ट लैक्चर आदि का समय समय पर आयोजन किया जाता रहा है, जिससे विद्यार्थियों के ज्ञान में वृद्धि होती है। सर्वांगीण ज्ञान की प्राप्ति से ही छात्र परीक्षा में सफलता प्राप्त कर मेरिट में अपना स्थान सुनिश्चित कर पाते हैं।
इस अवसर पर अवनिका त्यागी, श्वेता पुन्डीर, सोनू, टिंकू कुमार, रोहित मलिक, छवि गुप्ता, रोहिनी गुप्ता, आरती, विकास कुमार, अमल कुमार तथा सलमान आदि शिक्षक-शिक्षिकाओं ने छात्र-छात्राओं की इस उपलब्धि पर बधाइ दी।