श्री गणेशा


प्रीति शर्मा "असीम", शिक्षा वाहिनी समाचार पत्र।

 

 जय मंगलमूर्ति ...श्री गणेशा ।

जय विघ्न विनाशक। हरो कष्ट कलेशा।।

संपूर्ण विश्व का उद्धार हो।

जीवन का आविर्भाव हो।

विपदा में दुनिया है सारी ।

बस तुम पर आस बंधी भारी।

 

अब कोरोना का संहार हो।

जीवन का नवनिर्माण हो ।

जय मंगलमूर्ति ....श्री गणेशा।

जय विघ्न विनाशक हरो कष्ट कलेशा ।

 

सारी दुनिया थम -सी गई है ।

तेरी करुणा जम- सी गई है।

 संकट में शुभ और लाभ है। 

व्यवसायों से लक्ष्मी थम- सी गई है।

 

जय मंगलमूर्ति श्री गणेशा ।

करो कृपा अब कल्याण हो। 

दरिद्रता का कुछ समाधान हो। 

रिद्धि- सिद्धि का विस्तार हो। 

कोरोना का पातक काल हो।

 

जय मंगलमूर्ति ....श्री गणेशा ।

जीवन का अब विकास हो ।

चिंता का कुछ ह्रास हो ।

शुभ काज का आविर्भाव हो ।

नित नव नवीन संसार है।

 

नालागढ़ हिमाचल प्रदेश

Post a Comment

Previous Post Next Post