शि.वा.ब्यूरो, मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में स्वतंत्रता दिवस समारोह उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डा० दिनेश चन्द ने सुसज्जित परिसर के मध्य ध्वज फहराया। एनसीसी कैडेट्स ने राष्ट्रगान के साथ ध्वज को सलामी दी। इस अवसर पर प्राचार्य के साथ महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों व कर्मचारियों तथा एनसीसी कैडेट्स ने भी राष्ट्रगान में सहभागिता की। कैडट्स ने देशभक्ति पूर्ण नारे लगाए।
महाविद्यालय की मीडिया प्रभारी डा० लता कुमार ने उच्च शिक्षा निदेशक डा. वंदना शर्मा द्वारा प्रेषित उनके संदेश का वाचन किया। कोविड-19 संक्रमण के अनुपालन में सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संक्रमण के दृष्टिगत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया गया। स्वाधीनता और राष्ट्र सम्मान से संबंधित कविताओं का वाचन तथा विचार अभिव्यक्ति और संप्रेषण के कार्यक्रम प्राध्यापकों द्वारा आनलाइन किए गए। प्राचार्य डा० दिनेश चन्द ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए 74वें स्वतंत्रता दिवस की समस्त महाविद्यालय परिवार को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन डा० लता कुमार ने किया।
Tags
UP