सीएमएस परिवार ने हर्षोल्लास के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस


शि.वा.ब्यूरो, लखनऊ। सिटी मोंटेसरी स्कूल के हेड आफिस के कार्यकर्ताओं द्वारा सीएमएस प्रेसीडेंट, प्रो. गीता गाँधी किंगडन के नेतृत्व में आज प्रातः स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। कोरोना काल एवं लोकडाउन के चलते यह मीटिंग ऑनलाइन करवाई हुई। सीएमएस चाईल्ड वैलबीइंग डिपार्टमेंट की हेड अरुणा गुप्ता ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और कार्यक्रम का संचालन किया।


सीएमएस संस्थापक की एग्जीक्यूटिव सेक्रेटरी वन्दना गौड़ ने स्कूल प्रार्थना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की, तत्पश्यात सभी कार्यकर्ताओं ने खड़े होकर राष्ट्रध्वज को नमन कर एक स्वर में राष्ट्रगान गाया। इसके पश्चात लता सक्सेना ने सारे जहां से अच्छा गीत गाया, फिर सभी ने ऐ मेरे वतन के लोगों ने भी गीत गाया। सीएमएस हेड ऑफिस के सचिव एसके वर्मा ने प्रातः 8 बजे प्रधान कार्यालय में ध्वज फहराया। इस दौराननितिन सक्सेना, तलाल मुजादीदी भी उपस्थित रहे।



इस अवसर पर सीएमएस की प्रेसीडेंट प्रो0 गीता गाँधी किंगडन ने कहा कि आज मानवजाति ने पर्यावरण को विषाक्त कर दिया है और इसी कारण कई बीमारियाँ उपन्न हुई हैं। कोविड-19 भी इन्हीं में से एक है और यह बीमारी 'एनिमल किंगडम' (पशु-जगत) से 'ह्यूमन किंगडम' (मानव-जगत) में आयी है।  शिक्षक होने के नाते हमारा यह कर्तव्य है कि हमें बहुत ही जिम्मेदारी से पर्यावरण को बचाने के लिये प्रयासरत होना चाहिये और हमारा यह दायित्व है कि हम समाज को शिक्षित करें कि अपनी दैनिक दिनचर्या में जितना भी हो सके जल और बिजली को बचाने की कोशिश करें और साथ ही अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें ताकि पर्यायवरण को सुरक्षित रखा जा सके। प्रो0 गीता गाँधी किंगडन ने सीएमएस की फाऊंडर-डायरेक्टर डॉ. भारती गाँधी का यह संदेश सबको दिया कि: हम शिक्षक हैं और हमारा यह कर्तव्य बनता है कि हम बच्चों को सिखाएँ कि इस धरती पर युध्द समाप्त होने चाहिए ताकी विश्व एकता और विश्व शन्ति की स्थापना हो सके। सीएमएस के सभी स्टाफ मेंबर्स ने डॉ जगदीश गाँधी के स्वास्थ्य लाभ के लिए भी प्रार्थना कि वह जल्द से जल्द ठीक होकर घर वापस आ जायें।


Post a Comment

Previous Post Next Post