शि.वा.ब्यूरो, लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल आरडीएसओ. कैम्पस के मेधावी छात्र प्रिंस यादव ने उच्च शिक्षा हेतु इंग्लैण्ड के चार विश्वविद्यालयों में चयनित होकर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। इस प्रतिभाशाली छात्र ने अपनी शैक्षणिक उत्कृष्टता के दम पर यह उपलब्धि अर्जित की है एवं अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों व सीएमएस के वातावरण को दिया है। प्रिंस को इंग्लैण्ड की मिडिलसेक्स यूनिवर्सिटी, नाॅर्थम्ब्रिया यूनिवर्सिटी न्यूकैसल, यूनिवर्सिटी ऑफ़ ग्लासगो एवं यूनिवर्सिटी ऑफ हडर्सफील्ड द्वारा उच्चशिक्षा का आमन्त्रण दिया गया है। सीएमएस के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि इस वर्ष अभी तक सीएमएस के 88 छात्रों ने अमेरिका, इंग्लैण्ड, कैनडा, आस्ट्रेलिया, जापान, सिंगापुर, जर्मनी आदि विभिन्न देशों के ख्यातिप्राप्त विश्वविद्यालयों में चयनित होकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है, जिनमें से अधिकतर को स्काॅलरशिप प्राप्त हुई है।
Tags
education