शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। अगस्त का महीना आते ही सभी भारतीयों के हृदय में देश भक्ति की भावना जाग्रत होने लगती है। इसी भावना को ध्यान में रखते हुए द एसडी पब्लिक विद्यालय में स्वतंत्रता सप्ताह का आयोजन किया गया। शिक्षकों के मार्गदर्शन द्वारा बच्चों के लिए विभिन्न ऑनलाइन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं का विषय देशभक्ति रखा गया, जिसमें कक्षा 1 से 10 तक के छात्र-छात्राओं ने कविता वाचन, एकल गीत गायन, मोनोएक्ट, नृत्य प्रतियोगिताओं में हिन्दी व अंग्रजी माध्यम से देश के प्रति अपने भावों की अभिव्यक्ति का प्रदर्शन किया।
इन ऑनलाइन प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। बच्चों की भागीदारी उत्साहवर्धक रही। प्रधानाचार्य तथा शिक्षकगणों के साथ अभिभावकगण का भी सहयोग सराहनीय रहा। विद्यालय की प्रधानाचार्य नीलम माहना ने विजेता बच्चों के लिए पुरस्कारों का निर्धारण भी किया । उन्होंने कहा कि विद्यालय की क्रियाशीलता किसी भी परिस्थिति की गुलाम नहीं। द एसडी पब्लिक विद्यालय हमेशा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयासरत रहा है और आगे भी रहेगा। स्वतंत्रता दिवस का आयोजन केवल आजादी की खुशी नहीं अपितु यह हमारे शहीदों के बलिदान व त्याग के प्रति स्मरण व सम्मान है और इस स्मरण व सम्मान को बनाए रखना ही हमारी संस्कृति है।