औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश प्रकिया 30 जुलाई से प्रारम्भ


शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। व्यावसायिक शिक्षा एवं कोशल विकास विभाग उत्तर प्रदेश शासन, जिलाधिकारी एवं संयुक्त निदेशक राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद उ0प्र0  के निर्देशों के क्रम में राजकीय, निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में आगामी सत्र अगस्त 2020 के लिये प्रवेश प्रकिया 30 जुलाई से प्रारम्भ हो चुकी है।


राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के नोडल प्रधानाचार्य ने बताया कि सुदूर ग्रामीण अंचलों के युवा भी लाभान्वित हो सके, इस हेतु शासन स्तर से यह निर्णय लिया गया है कि माध्यमिक शिक्षा एवं इण्टरमीडिएट के छात्रों में जागरूकता लाये जाने हेतु चलाये गये स्कूल चलो अभियान के तर्ज पर आईटीआई चलो अभियान चलाया गया है। उन्होंने बताया कि ऑनलाईन आवेदन में सहायता हेतु विवरणी (दिशा निर्देश) ई-फार्म में वेबसाईट www.scvtup.in पर उपलब्ध है। ऑनलाईन आवेदन की सुविधा 23.08.2020 रात्रि 12ः00 बजे तक उपलब्ध रहेगी।


Post a Comment

Previous Post Next Post