यतिन शर्मा, शिक्षा वाहिनी समाचार पत्र।
राखी आई खुशीयां लाई
बहन आज फूले न समाई
राखी, रोली और मिठाई
इन सबसे थालीसजाई ।
बांधे भाई की कलाई पर धागा
भाई से लेती वादा
राखी की लाज भैया निभाना
बहन को कभी भूल न
जाना ।
भाई देता बहन को वचन
दु:ख उसके सब कर लेगा हरण
भाई बहन का प्यार है
राखी का आज त्योहार है ।
कक्षा- सातवीं स्कूल हि.मॉ.व.मा. पा. (आनी) कुल्लू हिमाचल प्रदेश
Tags
Himachal