प्रातः 8 बजे सभी सरकारी कार्यालयों में प्रातः 8 बजे होगा ध्वजारोहण, इस बार प्रभात फेरी, स्टेडियम से दौड, देश भक्ति की झांकिया व सांस्कृतिक कार्यक्रम नही


शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव ने कहा कि राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त (स्वतन्त्रता दिवस) को कोविड 19 के दृष्टिगत शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुरूप मनाया जायेगा।  मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव आज जिला पंचायत सभागार में 74वें स्वतन्त्रता दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमो के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे।



उन्होने कहा कि 15 अगस्त को सभी कार्यालयों में प्रात 8 बजे ध्वजारोहण किया जायेगा जिसमें सभी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहेगें। उन्होने कहा कि सभी कर्मचारी व अधिकारी अनिवार्य रूप से माॅस्क का प्रयोग करेेगे तथा सोशल डिस्टैंसिग का पालन करेगे। उन्होने कहा कि सभी सरकारी कार्यालयों में साज सज्जा की जायेगी तथा शहर के प्रमुंख चौराहो को प्रकाशमान कर देशभक्ति गीतो का प्रसारण कराया जायेगा। उन्होने कहा कि  कोरोना के दृष्टिगत प्रभात फेरी, स्टेडियम से दौड, देश भक्ति की झांकिया व सांय को होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयेाजन नही किया जायेगा।  जिला जेल व जिला अस्पताल मे फल, पैक्ड खाद्य सामग्री वितरण किया जायेगा तथा मानसिक रूप से पीडित बच्चो के लिए भी फल, पैक्ड खाद्य सामग्री वितरण होगा। 



 उन्होने नगर पालिका ईओ को निर्देश दिये कि सभी महापुरूषों की प्रतिमाओ की साफ सफाई करा ली जाये तथा सभी जगह सफाई होनी चाहिए। उन्होनेे कहा कि इस अवसर पर जनपद मे वृक्षारोपण भी किया जायेगा।
 बैठक में एस पी सिटी सतपाल अंतिल, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 आलोक कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अतुल कुमार सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।


Post a Comment

Previous Post Next Post