प्राचार्य पदभार ग्रहण करने पर डा. दिनेश चन्द का स्वागत्-अभिनन्दन किया


शि.वा.ब्यूरो, मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय, मेरठ में डा. दिनेश चन्द का प्राचार्य पद पर कार्यभार ग्रहण करने पर महाविद्यालय स्टाफ क्लब द्वारा स्वागत् और अभिनन्दन किया गया। डा. दिनेश चन्द महाविद्यालय में वाणिज्य विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत रहे हैं। महाविद्यालय की वरिष्ठ प्राध्यापक डा. लता कुमार और स्टाफ क्लब प्रभारी डा. मोनिका चौधरी ने डा.  दिनेश चन्द को पुष्प गुच्छ भेंटकर उनका स्वागत् किया और महाविद्यालय के समस्त क्रियाकलापों के समुचित संपादन में सभी के सक्रिय सहयोग का आश्वासन दिया।


मीडिया प्रभारी डा. लता कुमार ने बताया कि 31 जुलाई 2020 को पूर्व प्राचार्य डा. संध्या रानी के सेवानिवृत्त होने के उपरांत डा. दिनेश चन्द को महाविद्यालय का कार्यभार सौंपा गया था। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों, कर्मचारियों, परिजनों तथा शुभचिंतकों द्वारा शुभकामनाएं प्रेषित की।  डा. अनीता गोस्वामी, डा. सतपाल सिंह राणा, डा. उषा साहनी, डा. भारती शर्मा, डा. उमाशंकर प्रसाद, डा. कुमकुम, डा. आशीष पाठक, डा. दीपा गुप्ता एवं डा. विकास कुमार उपस्थित रहे।
प्राचार्य डा. दिनेश चन्द के निर्देशानुसार आज महाविद्यालय द्वारा नए सत्र की ऑनलाइन कक्षाओं हेतु कार्य योजना का निर्माण कर कक्षाएं आरंभ कर दी गईं हैं. छात्राएं संबंधित प्राध्यापकों से संपर्क कर सकती हैं।


Post a Comment

Previous Post Next Post