शि.वा.ब्यूरो, देहरादून। देहरादून फुटबाल अकैडमी (डी एफ ए) संस्थापक अध्यक्ष और हेड कोच, उत्तराखंड फुटबाल रेफरी एसोसिएशन के सचिव और उत्तराखंड सुपर लीग के संस्थापक और टेक्निकल डायरेक्टर, नैशनल फुटबॉल कोच और क्लास वन रेफरी अनगिनत अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय और स्टेट अवार्ड से सम्मानित वीरेन्द्र सिंह रावत और सदस्य, खिलाड़ी, कोच और रेफरी के साथ मिलकर ऑन लाइन ( अपने-अपने स्थान पर रहकर) और ऑफ लाइन ( ग्राउंड पर आकर) मनाया जाएगा। कम खिलाडियों की उपस्थिति मे 6 नंबर पुलिया के पास फुटबाल ग्राउंड, रिंग रोड, जोगी वाला, देहरादून मे ठीक सुबह 7 बजे से 8.30 बजे सुबह तक सोशल डिस्टेंस, मास्क के नियम के अनुसार मनाया जाएगा, जिसमें ग्राउंड में दोड़ और फन गेम होगा। इसमें सभी को केवल अपना नाम, फोन नंबर, मेल आई डी, फोटो देना होगा सभी को प्रतियोगिता के बाद भारत सरकार मिनिस्ट्री ऑफ यूथ एफईयर एंड स्पोर्ट्स नई दिल्ली द्वारा आयोजित फिट इंडिया फ्रीडम रन 2020 का प्रमाण पत्र ऑन लाइन फ्री प्राप्त होगा।
बता दें कि भारत के प्रसिद्ध स्वर्गीय मेजर ध्यानचंद जी की याद में 29 अगस्त को नैशनल स्पोर्ट्स डे हर वर्ष मनाया जाता है। इसी दिन वर्ष 2016 में विरेन्द्र सिंह रावत को खेल के उचित विकास करने पर भारत सरकार के मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स कमेटी ने रावत को मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स ( फुटबॉल) अवार्ड 2016 से नवाजा था।
Tags
miscellaneous