शि.वा.ब्यूरो, बिजनोर। 14 अगस्त, 2020 को AEPS महालोगिन में मंडल को परिमंडल मे सर्वोच्च स्थान हासिल करने पर डाक अधीक्षक राधेश्याम शर्मा ने कहा कि मै सभी श्रेणी के कर्मचारियों का तहे दिल से शुक्रगुज़ार हूं, जिनके अथक प्रयासों से और अनवरत 12.00 am से 12.00 pm तक काम करने से बिजनौर मंडल को परिमंडल मे सर्वोच्च व IPPB के खाते खोलने में रीजन में प्रथम स्थान हासिल हुआ है। उन्होंने कहा कि वास्तव में यह असंभव एवं महान उपलब्धि है। यह आप सभी की मेहनत, लगन, इच्छा शक्ति एवम टीम भावना से कार्य करने का परिणाम है। उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि के लिए CPMG, PMG सहित रीजन के सहायक निदेशकों ने बिजनोंर मंडल को इस उपलब्धि पर बधाई दी है।
डाक अधीक्षक राधेश्याम शर्मा ने कहा कि पूरे दिन कर्मचारियों के उत्साह वर्धन, ग्रुप में ASP, SDI, मेलओवरसीयर, DO मॉनिटरिंग टीम व मैनेजर IPPB के बहुमूल्य योगदान को भी भुलाया नहीं जा सकता, जिन्होंने प्रत्येक BPM, ABPM, पत्र वाहक एन्ड यूजर PM/SPM को 3 दिन से लगातार संपर्क करके उनका उत्साह वर्धन किया।
Tags
UP