मदनानन्द वृद्धाश्रम में वरिष्ठ नागरिकों के अधिकार विषय पर शिविर आयोजित


शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण से प्राप्त कलेन्डर के अनुसार राजीव शर्मा जनपद न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में कोविड-19 के सम्बन्ध में उच्च न्यायालय इलाहाबाद व सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अनुपालन करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से मदनानन्द वृद्धाश्रम में वरिष्ठ नागरिकों के अधिकार विषय पर शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सलोनी स्तोगी के द्वारा वृद्धाश्रम में निवास कर रही महिलाओं व उपस्थित आमजन को वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारों के सम्बन्ध में जागरूक किया गया तथा उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलायी जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक समझाया गया। सलोनी रस्तोगी द्वारा वृद्धाश्रम में निवास कर रही महिलाओं को फल आदि का वितरण किया गया।


Post a Comment

Previous Post Next Post