संजय शर्मा राज, मुम्बई। मीरा भाईंदर के लक्ष्मी पार्क स्थिति वासुदेव कॉम्प्लेक्स की दुकान श्री वासुदेव किराना स्टोर्स में रात में ताला तोड़कर 6 हज़ार रुपये व एक दो ढाई ग्राम की टूटी हुई सोने की अंगूठी चोरी हो गईं, जिसके लिए कनकिया पुलिस स्टेशन में दुकान के मालिक अनिल गुप्ता द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई है।
दुकान के मालिक अनिल गुप्ता ने बताया कि पुलिस स्टेशन में केवल एक डायरी में शिकायत लिखकर रख ली है।एफआईआर नही लिखी है और ना ही शिकायत की कोई कॉपी दी है। अभी तक चोर या चोरी के बारे में कुछ भी पता नहीं चला है। सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप पटेल कहते है कि यह देश मे बढ़ रही महगांई व बेरोज़गारी का नतीजा है। राज्य सरकार व केंद्र सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए, जिससे इसप्रकार की घटनाएं बढ़ने ना पाए। वर्ना ऐसी घटना देश भर में बढ़ती जाएंगी। उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि पुलिस को निर्देश दे कि ऐसी घटना का तुरंत एफआईआर दर्ज करें, जिससे सबको पता चले कि इस प्रकार की घटना कब कब और कहाँ कहाँ हो रही है?और जिससे इसकी पूरी जांच हो सके।