जिलाधिकारी ने की गई चीनी मिलों के अध्यासियों के साथ वर्चुअल बैठक, चीनी मिलों को बकाया गन्ना मूल्य भुगतान करने व 5 अक्टुबर तक चीनी मिलों का रिपेयर मेन्टिेन्स पूर्ण करने के निर्देश दिये


शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी सेल्वा कुमार जे. ने सभी चीनी मिलों के प्रतिनिधियों के साथ वर्चुअल बैठक में गन्ना मूल्य भुगतान, किसानों मे चीनी वितरण एवं आगामी पेराई सत्र हेतु चीनी मिलों के संचालन की तैयारियों की समीक्षा गयी। समीक्षा में पाया गया कि पेराई सत्र 2019-20 में चीनी मिलों द्वारा कुल देय अंकन 3402.93 करोड के सापेक्ष अंकन 2325.56 करोड का भुगतान कर दिया गया है। वर्तमान में चीनी मिल भैसाना पर 281.53 करोड, चीनी मिल खतौली पर 237.60 करोड, चीनी मिल तितावी पर 164.52 करोड, चीनी मिल मन्सूरपुर पर 154.41 करोड, चीनी मिल टिकौला पर 100.84 करोड, चीनी मिल खाईखेडी पर 66.20 करोड, चीनी मिल मोरना पर 48.83 करोड तथा चीनी मिल रोहाना पर 23.40 करोड अवशेष है।



जिलाधिकारी ने सभी चीनी मिलों को 31 अगस्त तक सम्पूर्ण गन्ना मूल्य भुगतान करने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी ने सभी मिल प्रतिनिधियों को चेतावनी दी कि यदि उनके द्वारा 31 अगस्त तक सम्पूर्ण गन्ना मूल्य भुगतान नही किया गया तो उनके विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। इसके अतिरिक्त यह भी निर्देशित किया गया कि जो किसान बकाया गन्ना मूल्य भुगतान के एवज में चीनी लेना चाहता है उसे 3 कु. तक चीनी उपलब्ध करायें।
बैठक में आगामी पेराई सत्र 2020-21 के संचालन की तैयारियो की समीक्षा की गई जिसमे पाया गया कि अधिकतर चीनी मिलों द्वारा रिपेयर/मेन्टिनेंस का लगभग 30 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है। सभी चीनी मिलों द्वारा माह अक्टुबर के अन्त तक चीनी मिलों को चलाने का आश्वासन दिया गया। जिलाधिकारी ने सभी चीनी मिलों को कोविड संक्रमण से बचाव हेतु आवश्यक उपाय करने एवं सरकार द्वारा जारी गाइडलाईन का पालन करने के भी निर्देश दिये गये। बैठक में जिला गन्ना अधिकारी डा. आरडी द्विवेदी, उपाध्यक्ष (शुगर) चीनी मिल खतौली डा.अशोक कुमार, यूनिट हैड चीनी मिल तितावी सुधीर कुमार, दीक्षित यूनिट हैड चीनी मिल मन्सूरपुर अरविन्द कुमार, यूनिट हैड चीनी मिल रोहाना लोकेश कुमार, प्रधान प्रबन्धक चीनी मिल मोरना सर्वेश कुमार, यूनिट हैड चीनी मिल टिकौला एमसी शर्मा, चौधरी यूनिट हैड चीनी मिल भैसाना राज सिह एवं यूनिट हैड चीनी मिल खाईखेडी पुष्कर मिश्र ने भाग लिया।


Post a Comment

Previous Post Next Post