शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जनपद के प्रभारी मंत्री चेतन चौहान के निधन पर आज जिला पंचायत सभागार में जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा शोक सभा व 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। जिलाधिकारी ने प्रभारी मंत्री स्वर्गीय चेतन चैहान के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजली अर्पित की।
अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा स्वर्गीय चेतन चौहान के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने कहा की चेतन चौहान के निधन से बहुत भारी क्षति हुई है, उनके जनपद में दौरे पर आने पर अधिकारियों को कुछ न कुछ नया सीखने का मौका उनसे मिलता था। वे बहुत ही मृदुभाषी, लगन शील, कर्मठ और अच्छी छवि के व्यक्ति थे जिनकी क्षति को देश भुला नहीं पायेगा।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 आलोक कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिह, सहित कलेक्ट्रेट के सभी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।