शि.वा.ब्यूरो, देहरादून। इस सप्ताह शनिवार और रविवार को उत्तराखंड के चार जिलों, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर में साप्ताहिक बंदी नहीं होगी। देहरादून में बकरीद और रक्षाबंधन को देखते हुए जिला प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। डीएम ने बताया कि जिले में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए शनिवार और रविवार को लॉकडाउन रखने का निर्णय लिया गया था, लेकिन शनिवार को बकरीद और सोमवार को रक्षाबंधन का पर्व है। जिसे देखते हुए इस बार दो दिन का लॉकडाउन नहीं किया जाएगा। हालांकि लॉकडाउन के नियम पहले की तरह ही लागू रहेंगे। लोगों का मास्क लगाना अनिवार्य होगा। बाजार में दुकानों के बाहर भीड़ नहीं लगेगी। लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। अगर कोई व्यक्ति लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं करता है। या फिर किसी दुकान के बाहर भीड़ दिखती है तो उनके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने कोरोना संक्रमण को देखते हुए लोगों से घर में ही रहने की अपील की। कहा कि बच्चे और बुजुर्ग किसी भी सूरत में घर से बाहर न निकलें।
Tags
miscellaneous