हिमवाणी संस्था ने स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित की ऑनलाईन वेष एवं नृत्य प्रतियोगिता, होनित वर्मा व चिराग ठाकुर अव्वल


शि.वा.ब्यूरो, शिमला। हिमवाणी संस्था द्वारा स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर ऑनलाईन वेष प्रतियोगिता एवं नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका विषय रखा गया था "देश-प्रेम"। प्रतिभागियों ने अपनी विडियो और तस्वीरें व्हट्सप्प के जरिये भेजी। बच्चों के प्रोत्साहन हेतु निर्णायक मंडल द्वारा उनमें से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय घोषित किया गया। सभी बच्चों को संस्था द्वारा स्मृति चिन्ह् प्रदान किए जाएंगे। यह घोषणा संस्था के संस्थापक व अध्यक्ष संजीव कुमार ने की।

बता दें कि समय-समय पर संस्था द्वारा अनेक साहित्यिक, सांस्कृतिक और समाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है। नृत्य प्रतियोगिता के प्रतिभागियों में श्रेष्ठ सिंह कंवर, चिराग ठाकुर, अक्षिता, भार्गवी वर्मा, मन्नत शर्मा, गौरविका सैन,  तेजस्विनी मेहता, दिक्षा शर्मा, मैथिली, कोमल मेहता, आहना, ईशिता सूद, मिशैैल शर्मा, एंनजल आदि ने भाग लिया। वेष प्रतियोगिता में होनित वर्मा, श्रेष्ठ सिंह, रूद्र चौहान, आदित्य चौहान, सेजल, लक्ष ठाकुर, गिरीशा वर्मा आदि ने भाग लिया। नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर चिराग ठाकुर और भार्गवी वर्मा, द्वितीय श्रेष्ठ सिंह कंवर और तृतीय स्थान पर अक्षिता रहे। वेष प्रतियोगिता में प्रथम होनित वर्मा, द्वितीय लक्ष ठाकुर और श्रेष्ठ कंवर तथा तृतीय स्थान पर रूद्र चौहान रहे।


संस्था के अध्यक्ष संजीव कुमार, उप सचिव ज्ञानी शर्मा, कोषाध्यक्ष कल्पना गांगटा, सदस्य दीपक शर्मा, उमा ठाकुर, सुनीता ठाकुर, रमेश शर्मा, कुलदीप शर्मा, अनु शर्मा, अनुराधा शर्मा, जितेन्द्र सहोत्रा आदि ने बच्चों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post