गणेश चतुर्थी पर मिली आर्ट के नन्हें चित्रकार सम्मानित


शि.वा.ब्यूरो, रावतभाटा। मिली आर्ट के नन्हें चित्रकारों की लॉर्ड गणेशा की अक्रिलिक ऑन केनवास पेंटिंग का अदभुत सयोजन किया। यह पैंटिंग्स नन्हें चित्रकारों ने मिली आर्ट रावतभाटा की वर्कशोप में बनाई।
डा.मिली भाटिया ने बताया कि कोई भी कार्य शुरू करने से पूर्व हम लॉर्ड गणेश की पूजा करने के बाद आरम्भ करते हैं। गणेश चतुर्थी पर मिली आर्ट रावतभाटा के लिली यादव, अपूर्व वार्ष्णेय, हीरल खंडूरी, आदित्य निश्चल, शिविका सक्सेना, इशमिता, मीना, मानवी आदि कक्षा 1 से कक्षा 12 तक के नन्हें चित्रकारो ने वर्कशोप में भाग लिया। डा.मिली भाटिया ने बताया कि सभी नन्हें चित्रकारो की केनवास पर अक्रिलिक पेंटिंग में रंगो का अदभुत सयोजन रहा। डॉक्टर मिली भाटिया आर्टिस्ट ने नन्हें चित्रकारों को ई-सर्टिफ़िकेट दे कर सम्मानित किया।



Post a Comment

Previous Post Next Post