शि.वा.ब्यूरो, भवानीमंडी। अखिल भारतीय साहित्य परिषद की भवानीमंडी राजस्थान इकाई द्वारा प्रकाशित साहित्य दर्शन ई पत्रिका के विशेषांक नारी ही नारायणी का ऑनलाइन विमोचन किया गया।
परिषद के महामंत्री संयोजक डॉ. राजेश कुमार शर्मा पुरोहित ने बताया कि साहित्य दर्शन पत्रिका के "नारी ही नारायणी" का ऑनलाइन विमोचन देश की सुप्रसिद्ध कवयित्री डॉ. गीता दुबे के कर कमलों से किया गया। ऑनलाइन विमोचन समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. गीता दुबे, बाल कवयित्री शुभांगी शर्मा, विशेष सानिध्य कवयित्री वर्त्तिका शर्मा व कवयित्री नम्रता जैन रहे।
ऑनलाइन विमोचन समारोह में अरुण कुमार गर्ग, राजेन्द्र आचार्य राजन, राकेश थावरिया सहित कई रचनाकार मौजूद रहे।
मुख्य अतिथि डॉ. दुबे ने कहा कि परिषद के डॉ. राजेश कुमार शर्मा पुरोहित ने साहित्य दर्शन ई पत्रिका के इस विशेष अंक में 24 रचनाकारों की रचनाएं प्रकाशित की है। मैंने पूरी पत्रिका देखी सभी रचनाकारों की उत्कृष्ट रचनाएँ हैं। श्रेष्ठ सम्पादन हेतु पुरोहित को बधाई देती हूँ, जिन्होंने सभी रचनाकारों को मंच देने के साथ ही हम सभी की रचनाएं प्रकाशित की है।
Tags
miscellaneous