शि.वा.ब्यूरो, ठाकुरद्वारा। इंडियन पीपल्स एजुकेशनल साइंटिफिक एंड कल्चरल सेंट्रल ट्रस्ट द्वारा स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में चित्रकला, पोशाक, नृत्य एवं संगीत प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था, जिसमें हिमाचल के विभिन्न जिलों के बच्चों ने भाग लिया। इसमें राजकीय उच्च विद्यालय ठाकुरद्वारा के छात्रों ने भी भाग लिया और चित्रकला में खुशबू का तृतीय संगीत में सुहानी और मुस्कान ने तृतीय स्थान प्राप्त करके अपने विद्यालय का नाम रोशन किया।
बच्चों तथा उनके माता-पिता ने भाषा अध्यापक राजीव डोगरा का धन्यवाद किया, जिनके सहयोग से बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। स्कूल के मुख्याध्यापक प्रवेश शर्मा, रविंदर नरयाल खण्ड स्त्रोत केंद्रीय समन्वयक खण्ड कांगड़ा के बीआरसी कुल्लू अन्य अध्यापक संसार सिंह, अशोक कुमार, अमीचंद, सुनील कुमार, कविता देवी और राजेश कुमार ने बच्चों तथा उनके अभिभावकों को शुभकामनाएं दी।
Tags
Himachal