बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना का प्रचार किया


शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के अन्तर्गत प्रचार-प्रसार एवं जागरुकता हेतु रोडवेज बस स्टैण्ड पर महिला शक्ति केन्द्र एवं जिला बाल संरक्षण इकाई के द्वारा कैनोपी लगाकर आमजन को जागरुक किया गया। टीम द्वारा कोविड-19 कोरोना से बचाव हेतु जानकारी दी गयी तथा सोशल डिस्टेन्सिंग के नियमों का पालन करने एवं मास्क लगाने हेतु आमजन को प्रेरित किया गया। टीम द्वारा इन्फ्रारेड थर्मल स्कैनर से तापमान की जांच की गयी तथा मास्क एवं सेनेटाइजर का वितरण किया गया।



कार्यक्रम स्थल पर जिला प्रोबेशन अधिकारी मौहम्मद मुशफेकीन, महिला कल्याण अधिकारी शिवांगी बालियान, जिला समन्वयक रेनू सिंह, ह्यूमेनिटी वैलफेयर सोसाइटी के सचिव शाहवेज एवं शाहआलम, जिला बाल संरक्षण इकाई से विधि सह परिवीक्षा अधिकारी हेमलता, आउटरीच कार्यकर्ता संजय कुमार एवं अजय कुमार उपस्थित थे, जिनके द्वारा बस स्टैण्ड पर खडे/गुजरने वाले वाहनों जैसे बस, ई-रिक्शा, ऑटो रिक्शा, मोटरबाईक, कार इत्यादि पर बेटी बचाओ बेटी पढाओ का अधिकृत लोगो लगाया गया तथा विभिन्न योजनाओं के पम्फलेट वितरित किये गये। कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित व्यक्तियों को बेटी बचाओ बेटी पढाओ एवं बालिका सुरक्षा संबंधी शपथ भी दिलायी गयी।



Post a Comment

Previous Post Next Post