अधिक से अधिक एईपी ट्रांजेक्शन के लिए महा-लाॅगिन दिवस 14 अगस्त को, डाक विभाग के अफसरों ने कसी कमर


शि.वा.ब्यूरो, बिजनौर। डाक अधीक्षक राधेश्याम शर्मा ने अपने कार्यालय में आयोजित विभागीय बैठक में अपने अधीनस्थों से अपील की है कि सभी अपने अपने क्षेत्र के ग्राम प्रधानों व ग्राम सचिवों के माध्यम से एईपी योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करें, ताकि 14 अगस्त को आयोजित महालाॅगिन दिवस पर प्रति एन्ड यूजर द्वारा 100 एईपीएस ट्रांजेक्शन किये जा सकें। 
डाक अधीक्षक ने कहा कि अभी हाल में पीपीएफ खातों को खोलने के अभियान में बिजनौर मण्ड़ल सभी विभागीय तथा अतिरिक्त विभागीय कर्मचारियों की मेहनत के बल पर पूरे प्रदेश में दूसरे स्थान पर आया है। हालांकि हरदोई ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है, लेकिन आला अफसरों ने बिजनौर मण्ड़ल के विभागीय व अतिरिक्त विभागीय अफसरों व कर्मचारियों की मेहनत को काफी सराहा है। उन्होंने आहवान किया कि इस बार भी अधिक से अधिक एईपीएस (आधार इनेबिलड पेमेंट सिस्टम) करके एवं आईपीपीबी के नए खाते खोलकर बिजनौर मण्ड़ल को प्रथम स्थान प्राप्त कराना है। उन्होंने कहाप कि इसके लिए सभी को हर बार की तरह ही टीम भावना से कार्य करते हुए अपने-अपने स्तर की भूमिका का निवर्हन करना जरूरी है। श्री शर्मा ने बताया कि पहले कई महलाॅगिन हो चुके है और सभी में बिजनौर मण्ड़ल ने अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने सभी अधीनस्थों को निर्देश दिये कि पूरी तैयारी के साथ 14 अगस्त को सुबह जल्दी से जल्दी अपना कार्य शुरू कर दें। उन्होंने कहा कि इस बात का कड़ाई से सुनिश्चित करें कि आवश्यक नकदी हर एन्ड यूजर के पास समय पर पहुचे। श्री शर्मा ने कहा कि नकदी न ले कर जाने वालों की रिपोर्ट मण्डलीय कार्यालय को अवश्यक भेजे।


Post a Comment

Previous Post Next Post