प्रभाकर सिंह, लखनऊ। अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व सांसद बालकुमार पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष पवन पटेल, संगठन मंत्री अनिल कुमार पटेल व पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य मानसिंह पटेल ने प्रान्तीय कार्यालय में प्रदेश संगठन के विस्तार व प्रदेश में चल रहे सदस्यता अभियान पर चर्चा करते हुए जिले वाइज रिपोर्ट प्राप्त की।
प्रदेश अध्यक्ष श्री पटेल ने बताया कि 27 अगस्त को लखनऊ में होने वाली बैठक में जनपद वाइज कार्यकर्ताओं को संगठन का दायित्व सौंप दिया जाएगा। इसके पश्चात प्रदेश को 8 जोनों में बांटकर महिला प्रकोष्ठ, युवा प्रकोष्ठ, उपेक्षित वर्ग तथा सरदार रेजिमेंट के संगठन के विस्तार की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। उन्होंने ने कहा कि गोंडा में सामन्तियों द्वारा एक महिला पर किये गए जुल्म पर प्रशासन ने केवल NCR दर्ज कर गम्भीर घटना को हल्के में लिया है, जो न्याय दिलाने में बाधक है। उन्हें अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा चेतावनी दे रही है कि गोंडा प्रशासन 24 घण्टे में NCR को FIR तब्दील कर सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करें, अन्यथा इस प्रकरण को सड़क से लेकर संसद तक महासभा ले जाने को बाध्य होगी।
इस अवसर पर मुख्य रूप से ब्रजेश कुमार वर्मा, विनय वर्मा, तिरुपारी सिंह पटेल, डा अमित सिंह पटेल, अभिषेक वर्मा, हरिशंकर पटेल, जयकरन पटेल, सत्यवान वर्मा, जय प्रकाश पटेल, अनिल पटेल, पवन पटेल, शिव कुमार चौधरी, पिंटू पटेल अन्य लोग उपस्थित रहे।
Tags
UP