श्रीराम काॅलेज में एमजेएमसी प्रथम सेमेस्टर का रिजल्ट शत-प्रतिशत, 86 प्रतिशत अंक प्राप्त करके आयुषी अग्रवाल


शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। चौ0 चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में श्रीराम काॅलेज के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के एमजेएमसी प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शत-प्रतिशत सफलता प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है। 86 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रहने वाली आयुषी अग्रवाल ने अपनी सफलता पर बोलते हुए कहा कि श्रीराम काॅलेज में शिक्षा प्राप्त करना विद्यार्थियों के भविष्य उज्जवल है। उन्होंने कहा कि सकारात्मक सोच, भविष्य के प्रति सजगता, माता-पिता एवं गुरूजनों की बदोलत ही यह संभव हो पाया है। उन्होने कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र में भविष्य बनाना बचपन से ही सपना रहा है, जिसकी नींव श्रीराम काॅलेज के पत्रकारिता एवं जनसंचार पाठ्यक्रम में दाखिला लेने के बाद ही मजबूत हुई है। उन्होंने कहा कि विभाग के प्रवक्ताओं के अनुभव एवं मार्गदर्शन ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों की सफलता में महत्वपूर्ण सिद्ध हुये है। साथ ही लाइब्रेरी में पत्रकारिता एवं जनसंचार से संबंधित विश्व स्तरीय लेखकों एवं शिक्षकों की पुस्तकों द्वारा अध्ययन भी बहुत उपयोगी सिद्ध हुआ है।

85 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान पर रही अंजली उत्तरेजा ने कहा कि श्रीराम काॅलेज में उपलब्ध विश्वस्तरीय शैक्षिक संसाधन विद्यार्थियों को शैक्षिक रूप से सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण रूप से सहायक है। जिसके फलस्वरूप विद्यार्थियों का प्रदर्शन शानदार रहा। कविताएं लिखने की शौकीन अंजली ने कहा कि पिता ने उनके लेखन कौशल को बेहतर करने के लिये हमेशा ही प्रेरित किया है तथा पत्रकारिता एवं जनसंचार के क्षेत्र में भविष्य बनाने के लिये माता-पिता का पूर्ण सहयोग एवं विभाग के प्रवक्ताओं का मार्गदर्शन मिल रहा है। 

81.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रहे नवनीश भारद्वाज ने कहा कि विभाग द्वारा विद्यार्थियों को हमेशा ही लेखन कौशल, वाॅककौशल, सामान्य ज्ञान जैसे विषयों में प्रेरित करने के साथ-साथ अन्य विषयों को समझने के लिये कार्यशालाओं का आयोजन भी किया जाता है। हाल ही में अमेजन ’’पेन टू पब्लिश’’ प्रतियोगिता में नवनीश भारद्वाज द्वारा लिखी किताब ’’चीनी आधा चम्मच’’ उपविजेता रही।  लेखन के क्षेत्र में सशक्त भविष्य बनाने के लिये प्रयासरत नवनीश भारद्वाज ने अपनी उपलब्धियों का श्रेय श्रीराम काॅलेज के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के प्रवक्ताओं एवं अपने माता-पिता को दिया। 

इस अवसर पर श्रीराम काॅलेज की प्राचार्य डा0 प्रेरणा मित्तल ने विद्यार्थियों की सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुये विभाग के प्रवक्ताओं को बधाई देते हुये कहा कि गर्व का विषय है कि पत्रकारिता एवं जनसंचार के विद्यार्थी शिक्षा के क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन कर जिले में महाविद्यालय का नाम रोशन कर रहे है।  

इस अवसर पर श्रीराम काॅलेज के निदेशक डा0 आदित्य गौतम ने कहा कि पत्रकारिता एवं जनसंचार एक ऐसा क्षेत्र है, जिसकी आज के दौर में विशेष मांग हैं। साथ ही इस क्षेत्र में जिम्मेदार, सजग एवं विवेकशील पत्रकारों एवं जनसंचारों की जरूरत है, जो देश एवं समाज के उत्थान एवं विकास में कार्य करें। अतः पत्रकारिता एवं जनसंचार की शिक्षा प्रदान करने वाले संस्थान की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है कि विद्यार्थियों में पत्रकारिता के मूल्यों नैतिकता एवं सिद्धान्तो को विकसित कर राष्ट्र निर्माण में योगदान दें। उन्होंने कहा कि हमारे लिये यह गर्व की बात है कि हमारे संस्थान से पत्रकारिता एवं जनसंचार की शिक्षा प्राप्त कर हमारे विद्यार्थी देश के अलग-अलग मीडिया संस्थान में सेवा प्रदान कर राष्ट्रहित में कार्य कर रहे है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की सफलता में प्रवक्ताओं का विशेष योगदान है। 

पत्रकारिता एवं जनसंचार के विभागाध्यक्ष रवि गौतम ने कहा कि वर्तमान समय में पत्रकारिता एवं जनसंचार क्षेत्र में असीम संभावनाऐं है। ऐसे में विद्यार्थियों को भाषा कौशल, लेखन शैली, नवीन जानकारियां जंहा एक ओर विद्यार्थियों के व्यक्तित्व को निखारेगी वही पत्रकारिता एवं जनसंचार के क्षेत्र में पहचान बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। उन्होने कहा कि इस क्षेत्र में रोजगार के असीम अवसर है जरूरत है तो बस इतनी कि शैक्षिक संस्थान क्षेत्र में विद्यार्थियों को आगे बढने के लिये प्रेरित करे और उनकी क्षमताओं को विकसित कर नवआकार दें। 

इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के कोषाध्यक्ष देवेन्द्र चौधरी, एडमिशन इंचार्ज नीतू सिंह, विभाग की प्रवक्ता वैशाली रस्तोगी, शिवानी बर्मन, शिवानी गुप्ता तथा शिव कुमार ने भी विद्यार्थियों को बधाई देते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । 

Post a Comment

Previous Post Next Post