शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। उप जिलाधिकारी सदर दीपक कुमार ने बताया कि वर्तमान समय में कोरोना वायरस (कोविड-19) के दृष्टिगत घर से बाहर निकलना सुरक्षित नही है। इसलिए जन सामान्य यथासम्भव अपने घरों में ही रहकर तहसील सदर में जमीन-शान्ति व्यवस्था आदि से संबंधित किसी भी प्रकार की कोई समस्या है तो उप जिलाधिकारी सदर-9454417002, तहसीलदार सदर-9454417012, नायब तहसीलदार शहर-9456440140, कमल कुमार आशुलिपिक-9917061861 तथा धीरज राजस्व लिपिक-9759366089 के दूरभाष नम्बर पर सम्पर्क/व्हाटसएप के माध्यम से अवगत करा सकते है।
Tags
Muzaffarnagar