शि.वा.ब्यूरो, मन्सूरपुर। एसएफ डीएवी पब्लिक स्कूल का सीबीएसई दसवीं के शत्-प्रतिशत परीक्षाफल के साथ छात्रों का श्रेष्ठ प्रदर्शन केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं का परीक्षा परिणाम घोषित होते ही एसएफ डीएवी के छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल गये। इस वर्ष विद्यालय के 71 छात्रों ने बोर्ड की परीक्षा दी तथा सभी छात्र अच्छे अंको से उत्तीर्ण हुए विद्यालय के इन छात्र- छात्राओं ने अच्छे अंक प्राप्त कर अपने विद्यालय, शिक्षक एवं माता- पिता को गौरवान्वित किया।
यशशवी ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, हूरा फातिमा 92 प्रतिशत अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान, आयुशी बालियान 91.8 अंक प्राप्त करके तृतीय स्थान, कनिष्का 84.2 प्रतिशत अंक प्राप्त करके चतुर्थ तथा देवांशी 84 प्रतिशत अंक प्राप्त करके पंचम स्थान प्राप्त कर न केवल अपने विद्यालय अपितु शिक्षक एवं माता- पिता का नाम रोशन किया। विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत- प्रतिशत रहने में विद्यालय की प्रधानाचार्य पूनम पवार तथा सभी अध्यापकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही विद्यालय के शत-प्रतिशत परिणाम पर प्रसन्नता प्रकट करते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्य पूनम पवार ने कहा कि विद्यालय के सभी छात्र- छात्राओं ने परिश्रम एवं लगन से अध्य्यन कर अच्छे अंक प्राप्त किये और भविष्य में ये छात्र इसी तरह परिश्रम कर विद्यालय का नाम रोशन करते रहेंगे।