राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग उ0प्र0 के अध्यक्ष ने आदर्श बाल गृह (शिशु) का किया निरीक्षण


शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग उ0प्र0 के अध्यक्ष डा0 विशेष गुप्ता द्वारा जनपद में संचालित सरकारी-गैर सरकारी बाल संरक्षण संस्थाओं एवं राजकीय चिकित्सालय का स्थलीय निरीक्षण करने तथा विभागीय अधिकारी को साथ बैठक करने हेतु जनपद का भ्रमण किया गया। डा0 विशेष गुप्ता ने आदर्श बाल गृह (शिशु), गांधी काॅलोनी, का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा बाल गृह की सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। आदर्श बाल गृह में दो बच्चें आवासित है, उन बच्चों से वर्ता की गयी। उन्होने बाल गृह की अधीक्षक को कोरोना वायरस से संबंधित जारी दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन करने हेतु निर्देशित किया। राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग उ0प्र0 के अध्यक्ष द्वारा बाल गृह के बच्चों को मास्क एवं सेेनेटाइजर का वितरण किया गया।



डा0 विशेष गुप्ता ने बाल गृह का निरीक्षण करने के उपरांत जिला चिकित्सालय के सभी वार्डो का निरीक्षण किया। उन्होने कोविड-19 कोरोना वायरस से बचाओ हेतु अस्पताल प्रशासन द्वारा किये जा रहे कार्यो की समीक्षा भी की। अस्पताल की व्यवस्था देखकर उनके द्वारा संतुष्टि व्यक्त की गयी। उन्होने निर्देश दिये गये कि अस्पताल परिसर को नियमित रूप से सेनेटाइज कराया जाये तथा सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का गम्भीरता से पालन सुनिश्चित किया जाये। इसके लिए नियमित रूप से लाउडस्पीकर पर अनाउंसमेंट भी की जाये। उन्होने यह भी निर्देश दिये गये कि निगरानी समिति के माध्यम से एनसीसी, एनएसएस एवं स्काॅउट गाइड के स्वयंसेवकों की टीम लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग को बढावा दिया जाये। उनके द्वारा अस्पताल परिसर में मास्क एवं सेेनेटाइजर का वितरण कर इसके उपयोग को बढावा देने हेतु आम जन को प्रोत्साहित किया गया।



जिला चिकित्सालय के निरीक्षण के उपरांत डा0 विशेष गुप्ता अध्यक्षता में बाल अधिकारो के संरक्षण व पुर्नवासन से संबंधित प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना वायरस से बचाओ हेतु संचालित विभिन्न योजनाओं एवं संचारी रोग नियंत्रण की अध्ययन स्थिति की धरातलीय व तथ्यात्मक समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। डा0 विशेष गुप्ता द्वारा विभागवार बाल संरक्षण के सभी मुद्दो पर विस्तृत समीक्षा करते हुए सभी विभागों द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाने तथा बच्चों के सर्वोतम हित में कार्य करते हुए बाल संरक्षण संबंधी कानूनों का अनुपालन करने के निर्देश दिये गये। बैठक के अंत में महोदय द्वारा प्रेस वार्ता आयोजित की गयी तथा सम्मानित पत्रकार/मीडिया बंधुओं के सवालो के जवाब दिये गये।



समीक्षा बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आलोक कुमार, पुलिस अधीक्षक अपराध दुर्गेश कुमार सिंह, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुकीम अहमद, जिला विद्यालय निरीक्षक गजेन्द्र सिंह, चाइल्डलाइन की निदेशक पूनम शर्मा, किशोर न्याय बोर्ड की सदस्य बीना शर्मा, बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष कमलेश वर्मा इत्यादि के साथ-साथ स्वास्थ्य, शिक्षा, श्रम, पुलिस, पुष्टाहार विभाग के प्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक की गयी।


Post a Comment

Previous Post Next Post