शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। चौ0 चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में श्रीराम काॅलेज के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के बीजेएमसी प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शत-प्रतिशत अंक प्राप्त कर महाविद्याल का नाम रोशन किया है। बीजेएमसी प्रथम सेमेस्टर से 80 प्रतिशत अंकों के साथ जिया त्यागी ने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। विश्वविद्यालय द्वारा घोषित बीजेएमसी प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम के अनुसार 80 प्रतिशत अंकों के साथ जिया त्यागी प्रथम स्थान पर रही। 78.6 प्रतिशत अंकों के साथ किरण ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जबकि 78.2 प्रतिशत अंकों के साथ तीन छात्राओं क्रमशः तनू, ग्रेसी राज और हीरा सैनी ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया।
बीजेएमसी प्रथम सेमेस्टर में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली जिया त्यागी ने अपनी सफलता पर बोलते हुए कहा कि कठिन परीश्रम, लगन और गुरूजनों द्वारा दिए गए मागदर्शन की बदौलत ही आज यह मुकाम हासिल कर पाई हूं। द्वितीय स्थान पर रही किरण ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता के आशीर्वाद और महाविद्यालय एवं विभाग द्वारा उपलब्ध शैक्षिक सुविधाओं को देते हुए कहा कि काॅलेज में उपलब्ध पत्रकारिता एवं जनसंचार की उच्चस्तरीय एवं विश्वस्तरीय लेखकों की पुस्तकों का अध्ययन करने और गुरूजनों के मूल्यवान मार्गदर्शन में मिली सफलता ही मूलमंत्र है। तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली तीन छात्राओं क्रमशः तनु चौधरी, ग्रेसी राज, हीरा सैनी ने संयुक्त रूप से अपनी सफलता पर बोलते हुए कहा कि विभाग एवं काॅलेज के अनुशासन के साथ-साथ किताबी ज्ञान के अलावा विषयों का प्रयोगात्मक ज्ञान भी समय-समय पर कराया गया, जिससे सफलता सुनिश्चित हो पाई है।
श्रीराम काॅलेज के निदेशक डा0 आदित्य गौतम ने सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि वर्तमान समाज में पत्रकारिता एवं जनसंचार का विशेष महत्व है। इस क्षेत्र में वि़द्यार्थियों के पास देश और समाज सेवा के साथ सुनहरा भविष्य है। मीडिया लोकतंत्र का चैथा स्तम्भ है, जिसकी सत्यता वर्तमान समय में कोविड-19 जैसी महामारी के दौरान मीडिया के द्वारा निभाई जा रही सकारात्मक एवं चुनौतीपूर्ण भूमिका ने सार्थक सिद्व की है। विद्यार्थियों को इस क्षेत्र में आत्मविश्वास के साथ निरन्तर आगे बढते हुए अपने लक्ष्य का चुनाव कर उसे प्राप्त करने के लिए प्रयास करना चाहिए। विद्यार्थियों की सफलता पर विभाग को बधाई देते हुए कहा कि विद्यार्थी की सफलता में प्रवक्ताओं का विशेष योगदान है।
पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष रवि गौतम ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि पत्रकारिता एवं जनसंचार की शिक्षा प्रदान करने वाली शिक्षण संस्थाओं में श्रीराम काॅलेज पश्चिमी उत्तरप्रदेश की अग्रणी संस्थाओं में से एक है। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा इस क्षेत्र में विद्यार्थियों को सशक्त बनाने के लिए समय-समय पर विभागीय गतिविधियां कराई जाती हैं। साथ ही पत्रकारिता जगत की हस्तियों के विचार जानने के लिए विद्यार्थियों के लिए व्याख्यान एवं कार्यशाला भी आयोजित की जाती है। जिससे विद्यार्थियों को परीक्षा में तो अच्छे परिणाम प्राप्त होते ही हैं साथ ही उनके भविष्य को व्यवसायिक क्षेत्र में आकार प्रदान करने में भी सुविधा मिलती है। जिसके फलस्वरूप आगे चलकर विद्यार्थी बौद्धिक रूप से अपने लक्ष्य की प्राप्ति को लेकर तो सशक्त बनता ही है साथ ही पत्रकारिता एवं जनसंचार के क्षेत्र में असीम अवसरों एवं चुनौतियों के बारे में भी ज्ञानवर्धन होता है।
इस अवसर पर श्रीराम काॅलेज ऑफ़ मैनेजमेंट के डीन डा0 पंकज शर्मा, नीतू सिंह, वैशाली, शिवानी बर्मन और शिव कुमार ने भी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।