शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। विकास प्राधिकरण मुजफ्फरनगर के सचिव महेंद्र प्रसाद ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अन्तर्गत पं0 दीन दयाल उपाध्याय योजना मेरठ रोड पर निर्माणाधीन आवासों हेतु आवेदन करने वाले (डूडा/सूडा से चयनित पात्र आवेदक की सूची के क्रम में) सम्बन्धित आवेदक 30 जुलाई 2020 को प्रातः 11 बजे मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के मेरठ रोड स्थित कार्यालय हाॅल में कोविड-19 के बचाव के दृष्टिगत फेस मास्क लगाकर सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुए, आधार कार्ड (आई0डी0) एवं पंजीकरण पुस्तिका(रसीद) के साथ उपस्थित होने वाले आवेदकों के समक्ष शासन से गठित समिति द्वारा नियमानुसार आवासों का आंवटन किया जायेगा।
विकास प्राधिकरण मुजफ्फरनगर के सचिव ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अन्तर्गत उपरोक्तानुसार प्रपत्रों के साथ मात्र पात्र आवेदककर्ता को ही चरणबद्व तरीके से आवंटन प्रक्रिया में भाग का अवसर दिया जायेगा
Tags
Muzaffarnagar