शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। आज मुख्यमंत्री द्वारा द्वितीय चरण में प्रवासी श्रमिको/कामगारों के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से रूपये 1000 (एक हजार) की आर्थिक सहायता का अंतरण किये जाने के कार्यक्रम में क्रम में जनपद में जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशो के अनुपालन में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0), उप जिलाधिकारी द्वारा 358 व्यक्तियों के खाते में प्रति व्यक्ति रूपये 1000(एक हजार) की धनराशि प्रेषित की गयी है। इसमें से 147 श्रमिक तहसील सदर, 78 श्रमिक तहसील खतौली, 66 श्रमिक तहसील बुढाना एवं 67 श्रमिक तहसील जानसठ के है।
Tags
Muzaffarnagar