pmg के निर्देश पर AEPS निकासी व IPPB के खाते खोलने का महालोगिन डे 28 जुलाई को, डाक अधीक्षक राधेश्याम शर्मा ने कहा-मंगलवार ऐक्शन का दिन


शि.वा.ब्यूरो, बिजनोर। बिजनोर मण्डल के डाक अधीक्षक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि pmg के निर्देश पर  28 जुलाई 2020 दिन मंगलवार को AEPS निकासी एवम IPPB के खाते खोलने का महलोगिन डे मनाया जा रहा है। इसमें कुछ ही दिन शेष  है, इसलिए महलोगिन डे के लिए रणनीति बना ले, क्योंकि मंगलवार ऐक्शन का दिन होगा।

डाक अधीक्षक ने अधीनस्थों से अपील की है कि मंगलवार को महलोगिन डे पर पूरी ताकत लगाएँ, इसके लिए सभी का सहयोग लेँ और यूनियन को भी साथ लेकर अधिक से अधिक Transactions कराएं व ippb के खाते खोले। उन्होंने निर्देश दिए कि सोमवार को 1 लाख रुपये तक की नकदी की व्यवस्था कर ले। जरूरत पड़ने पर जमा के बाद लिमिट बढा सकते है।उन्होंने बिजनोर मंडल कार्यालय मीटिंग टीम से अनुरोध किया है कि आप सभी टीम लीडर अपने क्षेत्र के सभी शाखा डाकपाल उप डाकपाल पोस्टमैन जीडीएस पोस्टमैन से टेलीफोन पर वार्ता करें, उनको अगाह करें कि महालोगीन डे में सभी अधिक से अधिक रूचि लेकर ऐईपीएस ट्रांजैक्शन करें व खाते खोले। डाक अधीक्षक राधेश्याम शर्मा ने कहा कि सभी के किए गए कार्य की निगरानी की जा रही है, इसलिए सभी महालोगिन डे पर 28 जुलाई को अधिक से अधिक ट्रांजैक्शन कर अपनी क्षमता का प्रदर्शन करें।

डाक अधीक्षक ने कहा कि महालोगिन डे पर कुछ अन्य बातों का का भी ध्यान रखा जाये, जिसके तहत ग्रुप में फोटो पोस्ट ना करे, इस से फोन की बैटरी अधिक खर्च होगी। अपनी अपडेट शाम को ग्रुप में कार्य पूर्ण करने के बाद ही डाले। देर सवेर या विशेष ट्रान्सक्शन डाल सकते है। सर्वर एरर के दौरान ग्रुप में दी जा रही जानकारी पर ध्यान दे, क्योंकि लेटेस्ट अपडेट वहीं मिलेगी। अगर आप दिन को तीन भागों में बांट कर कार्य करेंगे, तो फोन की बैटरी चार्ज करने का समय भी मिल जाएगा। और  यदि कोई एरर आयेगा तो वो लगभग हर जगह आयेगा, ग्रुप में ध्यान दे, उसका सही उत्तर ग्रुप में तुरंत पोस्ट किया जाएगा। ही एरर का बार-बार ना डाले।

उन्होंने कहा कि कभी-कभी किसी सिम में नेटवर्क की समस्या आ सकती है, उस वक्त आप किसी भी दूसरे सिम का हॉट स्पॉट बना कर कार्य कर सकते है। उन्होंने बताया कि अभी मंडलीय कार्यालय से जो सिम दिए थे वो सब एक्टिव हो गए हैं।

डाक अधीक्षक ने सभी से अपील की है कि सोमवार को जल्दी सोए, अपनी नींद पूरी करें, मंगल का एक दिन हम सबके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है, सुबह जल्द उठकर AEPS का कार्य शुरू कर दें, शायद लाकडाऊन का आखरी महलोगिन हो। डाक अधीक्षक ने कहा कि कोशिश करें कि सभी अपने target का 35 % सुबह 10 बजे तक पूरा कर ले, जिससे हम सभी अपना target आसानी से पूरा करके बिजनोर मंडल का नाम रोशन कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि Mask, sanitizer और social distancing का अवश्य ख्याल रखें, हम सब एक टीम की तरह कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि कोई अड़चन आने पर संबंधित  SDI, ASP, DIV. OFFICE या  मुझसे 9818556197 मोबाइल नंबर संपर्क कर सकते हैं।

 

  

Post a Comment

Previous Post Next Post