मान्यता प्राप्त विद्यालय महासंघ की ब्लॉक इकाई गठित

शि.वा.ब्यूरो, नागल। मान्यता प्राप्त विद्यालय महासंघ के अध्यक्ष पवन सिंह राठौर एवं दयानंद इंटर कॉलेज नागल के प्रबंधक महेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में आज जिला अध्यक्ष कृष्ण मोहन मिश्रा, जिला महासचिव विकास पंवार व विकास जैन के निर्देशन में नागल ब्लॉक इकाई गठन करते हुए शपथ दिलाई गई।  

ब्लाक ईकाई में सेंट थॉमस एकेडमी के प्रधानाचार्य राकेश जोशी को अध्यक्ष, एमएलडी पब्लिक स्कूल नागल के प्रधानाचार्य हेमन्त अरोड़ा को महामंत्री, हरीश चंद्र आधार शिला एकेडमी के प्रबंधक मनीष गुप्ता सचिव, शशि नारायण जूनियर हाई स्कूल गांगनोली के प्रधानाचार्य नारायण सिंह को उपाध्यक्ष, अब्दुल हमीद जूनियर हाई स्कूल ताशीपुर के प्रधानाचार्य इसरार अहमद को सचिव पद हेतू चुने गए। जिलाध्यक्ष कृष्ण मोहन मिश्रा द्वारा सभी पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। 

 उन्होंने कहा कि मान्यता प्राप्त विद्यालय महासंघ स्कूल संचालकों के हितों की लड़ाई हमेशा जारी रखेगा और वह हर समय हर एक स्कूल के मार्ग में आने वाली बाधाओं को दूर करने के लिए खड़ा है, यदि कोई स्कूल संगठन का सदस्य नहीं भी है तो भी चौबीस घंटे वह स्कूल की सहायता करने के लिए तैयार खड़े हैं। 

जिला महासचिव विकास पंवार नें कहा लॉक डाउन के चलते सभी स्कूलों की हालत पतली हो चुकी है ऐसे में उनका संगठन सरकार से बात करके हर संभव प्रयास करेगा कि स्कूल के हितों में कोई आर्थिक सहायता के लिए दिशानिर्देश जरूर निकाला जाए, जिला महासचिव विकास जैन नें इन सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संगठन के सभी पदाधिकारी समय की महत्ता को समझे तथा संगठन की कोई भी बैठक समय से प्रारंभ करके समय से पूर्ण करें, शपथ ग्रहण समारोह में रमाकांत शर्मा को संरक्षक पद पर मनोनीत किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष बलवीर यादव नें किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post