दिल्ली-देहरादून के बीच एनएच-58 पर नहीं बढ़ेगा टोल टैक्स


शि.वा.ब्यूरो, मेरठ। आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रही जनता को एनएचएआई ने राहत प्रदान की है। दिल्ली-देहरादून के बीच एनएच-58 पर सिवाया टोल प्लाजा पर एनएचएआई ने वर्ष 2020-21 में टोल टैक्स की दरो में वृद्धि नहीं करने का फैसला लिया है। एनएचएआई ने कंपनी को पूर्व की दरों पर ही टैक्स वसूली के निर्देश दिए हैं।
ज्ञात हो कि सिवाया टोल प्लाजा पर प्रति वर्ष एक जुलाई से वाहनों से वसूले जाने वाले टैक्स की दरों में वृद्धि की जाती थी, लेकिन इस वर्ष देश में कोरोना की मार के चलते एनएचएआई ने टोल टैक्स दरों में वृद्धि नहीं करने का फैसला लिया है। हालाकि टोलवे कंपनी ने टैक्स की दरों में वृद्धि के लिए प्रस्ताव भेजा था। टोलवे कंपनी को एनएचएआई ने पूर्व में निर्धारित टैक्स दरों पर ही टैक्स वसूली के निर्देश दिए हैं।
एनएचएआई के जीएम दिनेश कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि एनएचएआई की ओर से टोल में किसी प्रकार की बढ़ोतरी नहीं करने का आदेश दिया है। टोलवे कंपनी के अधिकारी ब्रजेश सिंह ने बताया कि एनएचएआई के निर्देश मिल गए हैं। सिवाया टोल प्लाजा पर पूर्व की भांति ही वाहनों से टैक्स वसूली की जाएगी। टैक्स की दरों में कोई वृद्धि नहीं की जा रही है।
ये हैं वर्तमान दरें
वाहन     दर सामान्य   लोकल    कॉमर्शियल लोकल
कार          85          20         40 
हल्के वाहन  155         --          75
ट्रक/बस      310        --          155
मल्टीएक्सल   500        --          250


Post a Comment

Previous Post Next Post