अमजद रजा, ककरौली। प्रदेश सरकार के द्वारा लागू दो दिवसीय साप्ताहिक लॉकडाउन के तहत पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। इस दौरान सभी चेकप्वाइंट कर पुलिस व प्रशासन के अफसर व कर्मचारी तत्परता से खड़े नजर आए। इस दौरान बेवजह घूमने वालों और जानबूझकर लॉकडाउन एवं सोशल डिस्टेंस का पालन न करने वालों सहित बिना मास्क के ही बाहर घूमने वालों पर कड़ी कानूनी कार्यवाही भी की गई।
ककरौली के प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह की माने तो साप्ताहिक दो दिवसीय लाॅकडाउन के दौरान क्षेत्र में पूरी सतर्कता बरती जा रही है और सरकारी निर्देशों का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसमें क्षेत्रीय लोगों का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है। लाॅकडाउन के दौरान एसएसआई वासिफ सिद्दीकी, उपनिरीक्षक लाल सिंह, उप निरीक्षक हरपाल सिंह, कॉन्स्टेबल ललित मोरल, सुनील यादव व कपिल देव आदि सहित समस्त स्टाफ का सराहनीय योगदान है।