जनपद के सभी ब्लाॅक में एसआईएस इण्डिया लि0 देहरादून के माध्यम से होगी सुरक्षा जवान एवं सुपरवाईजर की भर्ती, शिक्षित बेरोजगार 7309248015, 7456026599 नम्बर पर कर सकते हैं जानकारी


शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव ने जनपद के समस्त विकास खण्ड अधिकारियों को निर्देशित किया कि एसआईएस इण्डिया लि0 देहरादून की ओर से सुरक्षा जवान एवं सुपरवाईजर की भर्ती कार्यक्रम जनपद के प्रत्येक ब्लाॅक स्तर पर विभिन्न तिथियों मंे कैम्प लगाकर मानक के अनुसार बेरोजगार एवं प्रवासी युवकों की भर्ती कराने में सहयोग करेंगे।


एसआईएस इण्डिया लि0 देहरादून के भर्ती अधिकारी सन्दीप माहतों ने बताया कि सुरक्षा जवान हेतु ऊचांई 168 सेमी0 आयु 21 से 37 वर्ष, शैक्षणिक योग्यता 10वी पास या फेल निर्धारित की गयी है, जबकि सुपरवाईजर के लिए 12वी पास होना अनिवार्य है। आयु 21 से 37 वर्ष तथा ऊचांई 170 सेमी0 आवश्यक है। इस भर्ती में कोई भी बेरोजगार सुवक ब्लाॅक में प्रातः 10 बजे  पहुॅचकर भर्ती में शामिल हो सकता है। इसके लिए 27 जुलाई 2020 से 07 अगस्त 2020 तक सभी विकास खण्डों में भर्ती होगी। 27 जुलाई को विकास खण्ड चरथावल, 28 जुलाई को विकास खण्ड बघरा, 29 जुलाई को विकास खण्ड शाहपुर, 30 जुलाई को विकास खण्ड बुढाना, 31 जुलाई को विकास खण्ड कूकडा, 04 अगस्त को विकास खण्ड जानसठ, 05 अगस्त को विकास खण्ड खतौली, 06 अगस्त को मोरना एवं 07 अगस्त को विकास खण्ड पुरकाजी में भर्ती की तिथियां निर्धारित की गयी है। वेतनमान सुरक्षा जवान 10 हजार से 12 हजार तथा सुपरवाईजर 12 हजार से 15 हजार प्रतिमाह। प्रशिक्षण उपरान्त स्थाई नियुक्ति रहेगी साथ साथ पी0एफ0, ग्रजुएटी, मेडिकल अन्य सुविधाओं के साथ प्रमोशन एवं बोनस तथा वेतन वृद्धि की सुविधा भी होगी। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक शिक्षित बेरोजगार युवक 7309248015, 7456026599 नम्बर पर सम्पर्क स्थापित कर जानकारी प्राप्त कर सकते  है।